Pages

Saturday, 11 June 2016

'उड़ता पंजाब' ने फिल्मों की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति सामने लाई: ऋतिक

'उड़ता पंजाब' ने फिल्मों की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति सामने लाई: ऋतिक

'उड़ता पंजाब' ने फिल्मों की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति सामने लाई: ऋतिक Jamshedpur: अभिनेता ऋतिक रोशन का कहना है कि ‘उड़ता पंजाब’ में कट लगाने के सेंसर बोर्ड के फैसले से वह ‘दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति’ सामने आ गई है, जिसका फिल्मों और फिल्मकारों को सामना करना पड़ता है. लेकिन ऋतिक ने साथ ही यह भी कहा कि उन्हें गर्व है कि अजनबी भी एकजुट होकर फिल्म के समर्थन में खड़े हुए हैं.
ऋतिक ने ट्विटर पर लिखा, “‘उड़ता पंजाब’ के कारण वह ‘दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति’ सामने आई है, जिसका सामना फिल्मों को करना पड़ता है. लेकिन सौभाग्य से इसके कारण यह भी सामने आया है कि न्याय के लिए अजनबी भी एकजुट होकर खड़े हो सकते हैं.”

अनुराग कश्यप द्वारा सह-निर्मित ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारों ने काम किया है. फिल्म पंजाब में नशे की समस्या पर आधारित है.
फिल्म को पंजाब से जुड़े संदर्भो के कारण केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की आपत्तियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि शुक्रवार को बंबई उच्च न्यायालय ने फिल्मों के प्रमाणन की जगह उन पर सेंसर लगाने को लेकर सेंसर बोर्ड की खिंचाई की थी.

No comments:

Post a Comment