Pages

Thursday 9 June 2016

'उड़ता पंजाब' को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

'उड़ता पंजाब' को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

'उड़ता पंजाब' को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई
Jamshedpur: नशे पर केंद्रित बॉलीवुड फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से कहा कि उन्हें सेंसर बोर्ड की समीक्षा समिति के आदेश की प्रति मिल गयी है और वे समिति द्वारा सुझाए गए संशोधनों को चुनौती देने या नहीं देने का निर्णय करने के लिए इसका अध्ययन करना चाहते हैं.
इस फिल्म का निर्माण करने वाली कंपनी फैंटम फिल्म्स समीक्षा समिति के आदेश की प्रति की मांग करते हुए बुधवार को हाईकोर्ट पहुंच गई. समिति ने इस फिल्म में कांटछांट करने और पंजाब शब्द हटाने का सुझाव दिया है. हालांकि सुनवाई के दौरान उन्होंने न्यायमूर्ति एस सी धर्माधिकारी की अगुवाई वाली पीठ को सूचित किया कि वे याचिका में संशोधन करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें उसी समय इस आदेश की प्रति मिली है.
सेंसर बोर्ड की समीक्षा समिति का आदेश छह जून को जारी किया गया था जिसमें उसने फिल्म में 13 बदलाव करने का सुझाव दिया है. निर्माताओं ने अदालत से कहा कि वे समिति द्वारा सुझाए गए बदलावों का अध्ययन करेंगे और फिर तय करेंगे कि उन्हें चुनौती दी जाए या नहीं. ऐसी स्थिति में वह याचिका में संशोधन करना चाहेंगे. जिसके बाद अदालत ने अनुराग कश्यप की निर्माण एवं वितरण कंपनी फैंटम फिल्म्स को याचिका में संशोधन करने का वक्त दे दिया और मामले की अगली सुनवाई गुरुवार यानि आज करने का फैसला किया है. अदालत ने सेंसर बोर्ड से भी इस मामले के रिकार्ड आज उसके सामने पेश करने को कहा है. 

IN DEPTH: 'उड़ता पंजाब' को लेकर छिड़ी 'महाभारत' की पूरी कहानी!

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर छिड़ी महाभारत थमने का नाम ही नहीं ले रही है. एक तरफ जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सेंसर बोर्ड के कदम का विरोध करते हुए मामले को तूल दे दिया तो वहीं टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी ‘उड़ता पंजाब’ का समर्थन किया है. जानें इस विवाद में अब तक क्या-क्या हुआ?

अपनी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ पर सेंसरबोर्ड की कैंची से भड़के अनुराग कश्यप ने भारत की तुलना उत्तर कोरिया से की और कहा कि ऐसा लग रहा है कि जैसे उत्तर कोरिया में रह रहा हूं.
इसके साथ ही अनुराग कश्यप ने सेंसरबोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी की तुलना किम जोंग उन से की. आपको बता दें कि किंम जोंग उत्तर कोरिया के तानाशाह हैं.
इसी बीच केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि फिल्म के डायरेक्टर सेंसरबोर्ड के फैसले को चुनौती दे सकते हैं. तो वहीं उड़ता पंजाब विवाद पर आज इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन फिल्म की टीम के साथ प्रेस कांफ्रेन्स करेगी.
पंजाब में ड्रग्स कारोबार पर बनी फिल्म उड़ता पंजाब के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने कहा, सेंसरबोर्ड अकाली दल और बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है तो वहीं बीजेपी नेता शायना एनसी ने कहा है कि उड़ता पंजाब रिलीज के बाद पंजाब की कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है, जरूरी बदलाव किए जाने चाहिए.
आपको बता दें कि ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म पंजाब में नशे के बढ़ते कारोबार पर बनी है, सेंसरबोर्ड ने फिल्म में 89 सीन पर कैंची चलाई है और फिल्म पंजाब शब्द हटाने को कहा है. जिसके बाद से इस पर महाभारत छिड़ गई है.
विवाद के बीच सोमवार को मुंबई में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ की पहली स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. आलिया भट्ट, निर्देशक अभिषेक कपूर, और अनुराग कश्यप ने देखी फिल्म. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर फिल्म के सितारे शाहिद कपूर और करीना कपूर नदारद रहें.
अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा फिल्म उड़ता पंजाब के टॉमी सिंह का किरदार अब तक मेरे निभाए सभी किरदारों से ज्यादा सनकी और मनोरंजक किरदार है. फिल्म उड़ता पंजाब में पंजाब में फैले ड्रग्स कारोबार और नशाखोरी को दिखाया गया है, फिल्म को 17 जून को रिलीज होना है.
‘उड़ता पंजाब’ के समर्थन में हरभजन सिंह
17 जून को देशभर में शाहिद कपूर की फिल्म उड़ता पंजाब रिलीज होने वाली है. लेकिन उससे पहले पंजाब से लेकर महाराष्ट्र और दिल्ली तक महाभारत छिड़ा है. सेंसर बोर्ड के बाद अपील ट्रिब्यूनल ने उड़ता पंजाब फिल्म से पंजाब शब्द हटाने का आदेश दिया गया है.
इसी बीच क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी इस फिल्म का समर्थन किया में ट्विटर के जरिए अपनी बात कही और उन्होंने कहा कि  “‘उड़ता पंजाब’ फिल्म में पंजाब के जो हालात है उसे दिखाया गया है. इसमें गलत क्या है. हम अपने पंजाब को ड्रग्स से मुक्त राज्य चाहते हैं”
राहुल गांधी ने की ‘उड़ता पंजाब’ को रिलीज किए जाने की वकालत
फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ से जुड़े विवाद के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे प्रदर्शित किए जाने की आज जोरदार वकालत की और कहा कि राज्य में मादक पदार्थ की गंभीर समस्या है और सेंसरशिप से यह दूर नहीं होगी.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘पंजाब में मादक पदार्थ की गंभीर समस्या है. ‘उड़ता पंजाब’ को सेंसर किए जाने से यह दूर नहीं होगी. सरकार को यह वास्तविकता स्वीकार करनी चाहिए और समाधान खोजना चाहिए.’’ फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के निर्माताओं में से एक अनुराग कश्यप ने अपनी आगामी फिल्म की सेंसरशिप की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाहीपूर्ण शासन से की है.
राज्य में मादक पदाथरें के सेवन और युवाओं पर इसके पड़ने वाले इसके दुष्प्रभाव पर बनी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ ने मुख्य भूमिका निभाई है.
कश्यप ने कहा ‘‘उड़ता पंजाब से अधिक ईमानदार और कोई फिल्म नहीं है… और इसका विरोध करने वाला कोई व्यक्ति या पार्टी वास्तव में ड्रग्स को बढ़ावा देने का दोषी है.’’ अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने जा रही है.

No comments:

Post a Comment