Pages

Tuesday, 28 June 2016

रेप रिमार्क: महाराष्ट्र महिला आयोग ने सलमान खान को तलब किया

रेप रिमार्क: महाराष्ट्र महिला आयोग ने सलमान खान को तलब किया

रेप रिमार्क: महाराष्ट्र महिला आयोग ने सलमान खान को तलब किया
Jamshedpur : महाराष्ट्र महिला आयोग ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के ‘बलात्कार पीड़िता’ संबंधी विवादास्पद बयान पर आज उन्हें तलब किया है. उल्लेलखनीय है कि सलमान ने बयान दिया था कि उनकी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ के एक दृश्य की शूटिंग इतनी थकाने वाली थी कि उसके बाद उन्हें ‘बलात्कार का शिकार महिला’ जैसा महसूस हुआ.
सलमान इस बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं और इस बात की मांग की जा रही है कि सलमान इस बयान को लेकर माफी मांगें. इसी बयान पर विवादों में घिरे सलमान खान को आज महाराष्ट्र महिला आयोग के सामने अपना पक्ष रखना है.
आयोग ने सलमान या उनके वकील को आज दोपहर 2 बजे आयोग के कार्यालय में पेश होकर बयान पर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है.
आयोग के मुताबिक यदि सलमान पेश नहीं होते हैं तो ‘हम यह मान लेंगे कि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है और इस मामले में एकपक्षीय कार्यवाही करेंगे.’ वहीं इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी कहा है कि अभिनेता सलमान खान की बलात्कार को लेकर विवादित टिप्पणी को बहुत गंभीरता से लिया है और वह जल्द ही खान के खिलाफ सम्मन जारी करेगा.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने सलमान के बयान पर स्वत: संज्ञान लिया था और उन्हें एक पत्र लिखकर सात दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर उन्हें तलब किया जाएगा.
अब भले ही सलमान कम बोलने की बात कर रहे हों लेकिन उन्होंने जो बयान दिया उसको लेकर रेप पीड़ित महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है. हिसार की एक रेप पीड़ित ने तो सलमान खान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करते हुए 10 करोड़ का मुआवजा मांगा है.
वैसे सलमान के पिता सलीम खान ने अपने बेटे के बयान पर माफी मांगते हुए कहा था कि उन्होंने जो उदाहरण दिया और जिस संदर्भ में पेश किया वह गलत था लेकिन उनकी मंशा गलत नहीं थी. मगर अब सबसे बड़ा सवाल है कि आईफा समारोह में हिस्सा लेकर मुंबई लौट चुके सलमान खान या उनके वकील आज महिला आयोग के सामने पेश होंगे या नहीं .

No comments:

Post a Comment