- Opening Weekend: इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'हाउसफुल 3'
Opening Weekend: इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'हाउसफुल 3'
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 3' ने ओपेनिंग वीकेंड में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है.
इस फिल्म ने ओपेनिंग वीकेंड यानि शुरूआती तीन दिनों में 53 करोड़ की कमाई कर ली है.
इस फिल्म ने पहले दिन 15.21 करोड़, दूसरे दिन 16.30 करोड़ और तीसरे दिन 21.80 करोड़ की कमाई करते हुए कुल 53.31 करोड़ कमा लिए हैं.
साथ ही 2016 में ओपेनिंग वीकेंड में इतनी कमाई करने वाली ये पहली फिल्म बन गई है.
इससे पहले तीन दिनों में ज्यादा कमाई का
रिकॉर्ड शाहरूख खान की फिल्म फैन के पास था. फैन ने तीन दिनों में 52.35
करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म
एयरलिफ्ट थी जिसने तीन दिनों में 44.30 करोड़ कमाए थे. तीसरे नंबर पर
श्रद्धा कूपर की फिल्म बागी थी जिसने तीन दिनों में 38 करोड़ की शानदार
कमाई की थी.
लेकिन अब पहले नंबर पर अब 'हाउसफुल 3' काबिज हो गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
कॉमेडी के फैंस को 2010 में आई ‘हाउसफुल’ और 2012 में रिलीज हुई ‘हाउसफुल 2’ के बाद इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था.
फिल्म में मुख्य किरदार में अभिनेता
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं.
अभिनेत्रियों में जैकलीन फर्नांडिस, लीजा हेडेन और नरगिस फाखरी हैं जिन्हें
सिर्फ ग्लैमर के लिए ही रखा गया है.
फिल्म समीक्षकों के मुताबिक इस फिल्म को
देखने के लिए आपको दिमाग घर पर रखकर जाने की जरूरत है क्योंकि इस फिल्म के
डायलॉग सुनकर और एक्टिंग देखकर आपको रोना आ जाएगा. हालांकि अगर आप बिना
दिमाग वाली फिल्में देखते हैं तो आपके लिए यह अच्छी फिल्म है.
No comments:
Post a Comment