अब छोटी नहीं रही श्रेया, काफी हॉट हो गई है, देखें तस्वीरें!
अब मासूम नहीं रही ये छोटी सी दिखने वाली श्रेया, काफी हॉट हो गई है... यहां हैं तस्वीरें
'कसौटी जिंदगी में' स्नेहा का किरदार निभाने वाली बच्ची श्रेया शर्मा अब काफी बड़ी हो गई है.
श्रेया अब साउथ फिल्मों में की लीड हीरोइन के तौर पर काम करने लगी है.
श्रेया का जन्म हिमाचल, पालमपुर में हुआ था.
1997 में जन्मी श्रेया 3 साल की उम्र से अभिनय कर रही है.
स्नेहा ना सिर्फ कई टीवी धारावाहिकों में बल्कि फिल्मों में भी चाइल्ड आर्टिस्ट बन चुकी है.
कई ऐड फिल्में कर चुकी श्रेया अब अपने काम में माहिर हो गई है.
श्रेया पढ़ने में भी काफी तेज है.
श्रेया अब दिखने में काफी हॉट लगती हैं.
श्रेया को देखकर कोई नहीं कह सकता कि मासूम सी श्रेया एकदम ऐसे बदल जाएगी.
श्रेया शर्मा
श्रेया शर्मा
श्रेया शर्मा
श्रेया शर्मा
श्रेया शर्मा
श्रेया शर्मा
श्रेया शर्मा
श्रेया शर्मा
श्रेया शर्मा
सभी तस्वीरेः इंस्टाग्राम
No comments:
Post a Comment