विन डिजल के साथ दीपिका की HOT तस्वीर पर फैन का कमेंट- भाई थोड़ा तमीज़ से
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हॉलीवुड फिल्म
'xXx: The Return Of Xander Cage' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की एक
तस्वीर उनके को-एक्टर विन डिजल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की थी
जिसे खूब पसंद किया गया. फैंस ने इसे देखकर प्रशंसा भी की और अपना फीडबैक
दिया. लेकिन इसी बीच एक ट्विटर हैंडल से इस तस्वीर पर कुछ ऐसा लिखा गया
जिसे जानकर आप भी खूब हसेंगे और कह उठेंगे कि ये सबसे ही मजाकिया कमेंट है.
इस तस्वीर के नीचे राक्षस (raakshas) नाम के हैंडल से लिखा गया- भाई थोड़ा तमीज़ से.
इतना ही नहीं दीपिका के फैंस ने ऐसे
कमेंट्स किए हैं जिन्हें पढ़कर आप कह उठेंगे कि वो दीपिका को रनवीर सिंह के
अलावा किसी और के साथ देखना पसंद नहीं करते. यहां नजर डालिए कुछ ऐसे ही
कमेंट्स पर-
बता दें कि दीपिका इस फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
और ये फिल्म अगले साल 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है.
No comments:
Post a Comment