गुरमेहर कौर विवाद: दो हिस्सों में बंटा बॉलीवुड, जानें अमिताभ से लेकर विद्या ने क्या कहा..!
गुरमेहर कौर विवाद में बॉलीवुड दो
हिस्सों में बंटा हुआ दिखाई दे रहा है. एक और जहां जावेद अख्तर, विद्या
बालन और पूजा भट्ट जैसे स्टार्स ने शहीद की बेटी का समर्थन किया है, तो
वहीं रणदीप हुड्डा, अभिजीत जैसे स्टार्स गुरमेहर के खिलाफ खड़े हुए नजर आए.
बिग बी अमिताभ ने इस मामले पर कुछ भी बोलने के इंकार कर दिया. आगे की
स्लाइड्स में जानें किसने क्या कहा...!
आपको बता दें कि अमिताभ ने दिल्ली
विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर से जुड़े विवाद पर टिप्पणी करने से
इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, इस स्थिति में मैं जो कुछ भी महसूस करता हूं,
वह मेरे निजी विचार हैं. लेकिन अगर मैंने इसका खुलासा कर दिया तो यह
सार्वजनिक हो जाएगा.
जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा है कि
ये समझ आता है कि एक कम पढ़ा लिखा खिलाड़ी या पहलवान शहीद की बेटी को ट्रोल
कर रहे हैं, पर देश की पढ़ी-लिखी जनता को क्या हो गया है?
अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि वह
दिल्ली विश्वविद्यालय में जो हो रहा है, उसमें कुछ जोड़ना नहीं चाहती हैं
लेकिन महसूस करती हैं कि लोगों को दूसरों की अभिव्यक्ति की आजादी का आदर
करना चाहिए.
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने पहले सहवाग का
समर्थन करते हुए पोस्ट को दोबार साझा किया और गुरमेहर की आलोचना की.
उन्होंने बाद में कहा, “गुरमेहर को मोहरा बनाया जा रहा है.”
अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट किया, “दुष्कर्म और मौत की धमकी देने वाले से निपटे जाने की जरूरत. पूर्ण रूप से सहमत”.
नसीरुद्दीन शाह ने भी कौर का समर्थन किया है और सहवाग और रणदीप हुड्डा के बयानों को असंवेदनशील करार दिया है.
पूजा भट्ट ने सहवाग और हुड्डा के पोस्ट
की निंदा की और ट्वीट किया, “अपने बराबर वालों से इस तरह की बातें करो
लड़कों. एक लड़की के लिए यह बिल्कुल अच्छा नहीं है. यह बिलकुल कूल नहीं
है.” पूजा भट्ट दिग्गज फिल्मनिर्माता महेश भट्ट की बेटी हैं. जब उन्हें
ट्रोल किया गया तो उन्होंने कहा, “मैं एक कलाकार हूं और राजनीति से ऊपर
हूं.”
फिल्म निर्माता कबीर खान ने दिल्ली
विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर के साथ किये जा रहे व्यवहार को लेकर
नाराजगी जताते हुए कहा कि लोग सोशल मीडिया पर जिस तरह से व्यवहार कर रहे
हैं, वह दुखद है.
No comments:
Post a Comment