उंगलियों के बीच रेजर फंसा कर ये महिलाएं आखिर क्या बताना चाहती हैं?
तस्वीरों को देख कर आप ये जरूर समझ गए
होंगे कि चेहरे पर गुस्सा और उंगलियों के बीच रेजर फंसा कर ये महिलाएं जरूर
कुछ बताना चाहती हैं.
सोशल मीडिया पर हाथ में रेजर लेकर
अपनी-अपनी तस्वीरें पोस्ट करती ये महिलाएं दरअसल उन लोगों को अपने अंदाज
में जवाब दे रही हैं जो सोशल मीडिया पर महिलाओं के कपड़ों को लेकर कमेंट
किया करते हैं.
सामाजिक तौर पर महिलाओं पर होनी वाली
हिंसा के लिए खुद महिलाओं को जिम्मेदार ठहराया जाता है. जिसका करारा जवाब
देते हुए चेहरे पर गुस्सा और हाथ में रेजर लिए ये स्टार्स, महिलाओं के
प्रति गलत टिप्पणी करने वालों के खिलाफ एक सोशल कैंपेन चलाया है.
#ShaveYourOpinion हैशटैग के साथ चलाए
जा रहे इस सोशल कैंपेन में अलग अलग फील्ड के हुनर में माहिर ये महिलाएं इस
कैंपेन में भाग ले रही हैं और महिलाओं के प्रति बुरा नजरिया रखने वालों के
प्रति नाराजगी जाहिर कर रही हैं.
कपड़ों के आधार पर महिलाओं को जज करने
के बुरे रवैये के प्रति, महिलाओं के दिखने और उनके पहनावें के आधार पर जज
करने के इस गलत तरीके पर जेनिफर विंगेट, रागिनी खन्ना, एक्ट्रेस मंदिरा
बेदी, बैडमिंटन ज्वाला गुट्टा जैसी कई हस्तियां सामने आई हैं और अपने
गुस्से को जाहिर किया है.
तस्वीरों में अनीता हसनंदानी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए.
No comments:
Post a Comment