भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में खेले
जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस हारकर टीम इंडिया के शुरूआती विकेट
गिरने के बाद टीम इंडिया को सहारा मिला युवराज सिंह और एमएस धोनी के रूप
में.
कप्तान धोनी के साथ चौथे विकेट के लिए
के लिए रिकॉर्ड 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी के साथ युवराज सिंह ने आज
अपने करियर का 14वां शतक लगाने के साथ पूरी तरह से पुराने की फॉर्म की झलक
एक बार फिर से अपने फैंस को दिखाई.
युवराज ने आज मुश्किल परिस्थितियों में 150 रन बनाकर ऐसी तूफानी बल्लेबाज़ी की उन्होंने वनडे क्रिकेट में एक नया कमाल कर दिखाया.
वनडे भारतीय क्रिकेट टीम में 3 साल बाद
वापसी करने वाले युवराज सिंह ने वनडे क्रिकेट में 7 साल बाद शतक जमाया,
आखिरी बार वनडे क्रिकेट में युवराज सिंह का शतक वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2011
विश्वकप के दौरान आया था.
इसके साथ ही युवराज सिंह ने वनडे
क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर 150 रन भी बना दिया है, आज बल्लेबाज़ी
करते हुए उन्होंने 175 रन बनाए. इससे पहले उनका सर्वाधिक स्कोर 139 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2003/04 में था.
14 शतकों में से युवराज सिंह का ये चौथा शतक है जो कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया है.
No comments:
Post a Comment