ऐश्वर्या राय के पिता के गुजरने पर अमिताभ, संजय लीला, अनिल अंबानी समेत कई करीबी पहुंचे उनके घर
Jamshedpur: बॉलीवुड
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णा राज राय का देहांत हो गया है.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार कृष्णा राज ने आज शाम करीब 4 बजे मुंबई
के लीलावती अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे लीं.
पिता के गुजरने से ऐश्वर्या राय पर गमों
का पहाड़ टूट पड़ा है. इस दुख भरे माहौल में ऐश्वर्या और उनके परिवार वालों
को सांत्वना देने बॉलीवुड जगत और उनके करीबी कृष्णा राज के घर पहुंच रहे
हैं.
इस वक्त उनके घर पहुंचने वालों में अनिल
अंबानी उनकी पत्नी टीना अंबानी, अभिनेता रंधीर कपूर, कुनाल कपूर, फिल्ममेकर
गोल्डी बहल, सोनाली बेंद्रे और संजय लीला भंसाली का नाम शामिल हैं. इनके
अलावा भी और कई सेलिब्रिटीज के पहुंचने की उम्मीद है.
आपको बता दें, ऐश्वर्या के पिता के घर पर
उनके ससुर और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन भी मौजूद हैं. उनके अलावा इस
वक्त अंतिम संस्कार में ऐश्वर्या के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके उनके
करीबी दोस्त शाहरुख खान भी पहुंचे हैं.
कृष्णा राज राय का अंतिम संस्कार आज ही होना है, जिसके लिए उन्हें विले पार्ले के श्मशान घाट ले जाया जा रहा है.
No comments:
Post a Comment