Pages

Wednesday, 15 March 2017

Video-salman-khan-begins-shooting-for-tiger-zinda-hai-in-austria

VIDEO: बर्फ के पहाड़ों के बीच सलमान-कैटरीना करेंगे टाईगर जिंदा है कि शूटिंग!


VIDEO: बर्फ के पहाड़ों के बीच सलमान-कैटरीना करेंगे टाईगर जिंदा है कि शूटिंग!
Jamshedpur: बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘टाईगर जिंदा है’ कि शूटिंग के लिए ऑस्ट्रिया में हैं. इसी बीच फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने ऑस्ट्रिया से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो बर्फ के पहाड़ों के बीच से गुजर रही गाड़ी से बनाया गया है.
पिछले दिनों खबर आई थी कि ऑस्ट्रिया में ‘टाईगर जिंदा है’ कि शूटिंग उस जगह पर होनी है जहां तापमान काफी नीचे रहता है. अब इस वीडियो से साफ है कि सलमान और कैटरीना वहां पर कड़ाके की ठंड के बीच फिल्म की शूटिंग करेंगे. दोनों कलाकार वहां अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे चुके हैं.
यहां देखें वीडियो… 
‘टाईगर जिंदा है’ साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक था टाईगर’ का सीक्वेल है. ‘एक था टाईगर’ में भी सलमान और कैटरीना की जोड़ी ही नजर आई थी और फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

#again#on#the#road

A post shared by ali (@aliabbaszafar) on

No comments:

Post a Comment