Pages

Friday 3 March 2017

Gurmehar-kaur-row-javed-akhtar-takes-back-his-harsh-words-on-virender-sehwag-appreciates-gautam-gambhir

गुरमेहर विवाद: सहवाग पर 'शांत' हुए अख्तर, गंभीर को सराहा



गुरमेहर विवाद: सहवाग पर 'शांत' हुए अख्तर, गंभीर को सराहा
Jamshedpur: दिल्ली विश्वविद्यायल की छात्रा गुरमेहर कौर मामले में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के खिलाफ कठोर टिप्पणी करने वाले गीतकार जावेद अख्तर ने कहा है कि वह सहवाग पर की गई अपनी कड़ी टिप्पणी वापस लेते हैं. गुरमहर कौर पर सहवाग के ट्वीट के संबंध में जावेद अख्तर ने उनकी कड़ेशब्दों में निंदा की थी. अब सहवाग ने अपने उस ट्वीट पर सफाई दे दी है.
जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, ‘‘ वीरेंद्र सहवाग जो बेशक एक महान खिलाड़ी हैं उन्होंने अपनी सफाई दी है कि वह हास्य विनोद में की गई टिप्पणी थी और गुरमहर के खिलाफ नहीं थी, तो मैं अपने कड़े शब्द वापस लेता हूं. ’’

गीतकार ने इससे पहले सहवाग को एक अनपढ़ खिलाड़ी बताया था. हालांकि गीतकार ने क्रिकेटर गौतम गंभीर के समझदारी भरे ट्वीट की सराहना भी की जिसमें गंभीर ने कहा था कि हाल ही में हुये वाकयों से वह हताश हैं.

सहवाग ने गुरमेहर की ‘मैं एबीवीपी से नहीं डरती’ संबंधी टिप्पणी को लेकर ट्वीट किया था. चौतरफा आलोचना के बाद सहवाग ने सिलसिलेवार ट्वीट कर सफाई दी कि उनके ट्वीट का मकसद किसी के विचारों का मजाक उड़ाना नहीं था बल्कि यह हास्य विनोद में की गई एक टिप्पणी थी.
शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमहर कौर ने रामजस कॉलेज में हुयी हिंसा के बाद एक अभियान शुरू किया था. वह दिल्ली विश्वविद्यालय में लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा हैं.

No comments:

Post a Comment