First Look: अपनी अगली फिल्म ‘मोगुल’ में गुलशन कुमार का रोल निभाएंगे अक्षय कुमार
Jamshedpur:
अक्षय कुमार ने ट्विटर अकाउंट के जरिए अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया
है. जी हां, अक्षय एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस बार अक्षय संगीत की
दुनिया में सबसे मशहूर चेहरा रहे गुलशन कुमार की जिंदगी पर फिल्म बनाने जा
रहे हैं.
यह फिल्म ‘म्यूजिक के मुगल’ माने जानें
वाले गुलशन कुमार की बायोपिक होगी. फिल्म का नाम ‘मोगुल’ है. फिल्म में
अक्षय, गुलशन कुमार के किरदार में नजर आएंगे.
इस फिल्म का निर्देशन भी सुभाष कपूर कर
रहे हैं. इससे पहले अक्षय कुमार की पिछली रिलीज ‘जॉली एलएलबी 2’ के
निर्देशक भी सुभाष कपूर ही थे. फिल्म के साल 2018 में रिलीज होने की उम्मीद
है.
यहां देेखें फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ का होली स्पेशल गाना…
No comments:
Post a Comment