महानायक अमिताभ बच्चन ने किया वसीयत का ऐलान, बेटी-बेटे में बराबर बाटेंगे संपत्ति
Jamshedpur:
हिंदी सिनेमा में महानायक का दर्जा रखने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक
ट्वीट के जरिए लैंगिक समानता को लेकर बड़ी बात कही है. अमिताभ ने ट्विटर पर
एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने हाथ में एक प्ले कार्ड लिया
हुआ है, जिस पर लिखा है कि उनकी मौत के बाद उनकी संपत्ति बंटावारा बेटे और
बेटी में बराबर किया जाए.
लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के मकसद से
उठाए गए अमिताभ बच्चन के इस कदम की खूब सराहना की जा रही है. अमिताभ महिला
और पुरुष की बराबरी की बात करते आए हैं. हाल में आई उनकी फिल्म ‘पिंक’ भी
महिलाओं के हक और और उनको मजबूत करने पर ही आधारित थी.
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के दो
बच्चें हैं. 42 साल की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और 41 साल के बेटे अभिषेक
बच्चन. अमिताभ के इस ट्वीट के अनुसार उनकी जो भी संपत्ति है उसे दोनों में
बराबर-बराबर बांटा जाएगा.
एक हफ्ते बाद महिला दिवस मनाया जाएगा लेकिन उससे पहले ही अमिताभ ने महिलाओं से हो रहे भेदभाव को रोकने के लिए बडा संदेश दिया है.
T 2449 - #WeAreEqual .. and #genderequality ... the picture says it all !! pic.twitter.com/QSAsmVx0Jt
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 1, 2017
No comments:
Post a Comment