Pages

Saturday, 18 March 2017

Alia-bhatt-adds-glitz-and-glamour-to-amazon-india-fashion-week-2017

अमेजन इंडिया फैशन वीक में आलिया ने बिखेरा जलवा

अमेजन इंडिया फैशन वीक में आलिया ने बिखेरा जलवा
Jamshedpur: अभिनेत्री आलिया भट्ट ने ‘अमेजन इंडिया फैशन वीक’ में नम्रता जोशीपुरा की पोशाक में रैंप पर अपना जलवा बिखारा. अमेजन इंडिया फैशन वीक’ में आलिया ने हरे रंग का ऑफ शोल्डर जंपसूट पहना.
‘मेबेलीन’ द्वारा आयोजित इस शो की थीम न्यूयॉर्क सिटी की गलियों से प्रभावित थी इसलिये मंच को भी उसी तरह का रूप दिया गया था. शो में ईडीएम बीट्स के साथ 3डी रोशनी का बंदोबस्त किया गया था.
आलिया ने कहा, ‘‘ मैं इस पोशाक में काफी सहज महसूस कर रही थी. मैंन शो का काफी लुत्फ उठाया. मैं काफी समय बाद रैंप पर चली. ’’

No comments:

Post a Comment