Pages

Friday, 30 December 2016

The B.J.P boasts Snapdeal journalist Aamir was made to remove the head of the party pressing IT!

वरिष्ठ पत्रकार की किताब में दावा- स्नैपडील से आमिर को हटाने के लिए बीजेपी IT हेड ने बनाया था दबाव!

वरिष्ठ पत्रकार की किताब में दावा- स्नैपडील से आमिर को हटाने के लिए बीजेपी IT हेड ने बनाया था दबाव!
Jamshedpur: आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ रोज सफलता के झंडे गाड़ रही है. इस बीच आमिर खान से जुड़ा एक खुलासा हुआ है. आरोप है कि आमिर खान ने पिछले साल असिहष्णुता पर जो बयान दिया उसके बाद बीजेपी की आईटी सेल ने आमिर खान के खिलाफ कैंपेन चलाया. इसी का नतीजा हुआ कि आमिर को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील के ब्रैंड एंबेस्डर से हटा दिया गया. ये खुलासा पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी की किताब में हुआ है.
पिछले साल नवंबर में आमिर खान के असिहष्णुता वाले बयान पर खूब बवाल मचा था. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील के ब्रैंड एंबेसडर से हटाने के लिए आमिर खान के खिलाफ मुहिम शुरू हो गई थी.
आखिरकार जनवरी में आमिर के साथ करार जारी नहीं रखने का स्नैपडील ने फैसला किया. अब दावा किया जा रहा है कि इस मुहिम के पीछे बीजेपी की आईटी सेल का हाथ है.
पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी की किताब ‘आई एम अ ट्रॉल’ में बीजेपी की सोशल मीडिया टीम की पूर्व वॉलंटियर साध्वी खोसला के हवाले से दावा किया गया है कि बीजेपी सोशल मीडिया सेल की तरफ से आमिर खान को स्नैपडील से हटाने के लिए अभियान शुरू किया गया. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अरविंद गुप्ता ने वॉट्सऐप ग्रुप पर पीटिशन साइन करने के लिए मैसेज भेजे.
आरोपों के जवाब में अरविंद गुप्ता ने राहुल गांधी के साथ साध्वी खोसला की तस्वीर पेश की है. अरविंद गुप्ता ने एक चिट्ठी की कॉपी पेश करते हुए दावा किया है कि साध्वी खोसला ने चिट्ठी लिखकर उनसे पंजाब चुनाव में काम मांगा था. अरविंद गुप्ता ने कहा है कि साध्वी खोसला के ट्वीट कांग्रेस से उनके संबंध साबित करते हैं.
उन्होंने बीजेपी से पंजाब चुनाव में काम करने के लिए संपर्क साधा था लेकिन बीजेपी के मना करने पर वो कांग्रेस से जुड़ गईं. वो अभी कांग्रेस की प्रोपगेंडा मशीन में काम करती हैं. आपको बता दें कि स्नैपडील ने इसपर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है.

No comments:

Post a Comment