Pages

Friday 30 December 2016

Pawan Kalyan would love to work with: Sayasha

पवन कल्याण के साथ काम कर खुशी होगी: सायशा

पवन कल्याण के साथ काम कर खुशी होगी: सायशा
Jamshedpur: अभिनेत्री सायशा ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिनके मुताबिक, उन्होंने पवन कल्याण अभिनीत तमिल फिल्म ‘वेदालम’ के तेलुगू रीमेक के लिए हामी भरी है. उन्होंने हालांकि पवन के साथ काम करने की इच्छा जताते हुए कहा कि यदि उन्हें यह अवसर मिलता है तो खुशी होगी.
सायशा ने कहा, “पवन कल्याण के साथ काम कर खुशी होगी. लेकिन दुर्भाग्यवश मुझे अब तक ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. हालांकि मैं चाहती हूं कि मुझे ऐसा प्रस्ताव मिले.”
हाल ही में अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘शिवाय’ के साथ हिंदी फिल्मों में अभिनय करियर की शुरुआत कर चुकीं सायशा वर्तमान में तमिल फिल्म ‘वेनामेगन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.
वह एक हिंदी फिल्म भी कर रही हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि फिलहाल वह इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दे सकतीं.

No comments:

Post a Comment