Pages

Sunday, 25 December 2016

After Uttar Pradesh, Haryana were tax-free in Aamir Khan's 'Dangal'

उत्तरप्रदेश के बाद अब हरियाणा में टैक्स फ्री हुई आमिर खान की 'दंगल'

उत्तरप्रदेश के बाद अब हरियाणा में टैक्स फ्री हुई आमिर खान की 'दंगल'
Jamshedpur: पीके की सफलता के 2 साल बाद एक बार फिर बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान ने दंगल के साथ पर्दे पर दमदार वापसी की है. हर तरफ से मिल रही तारीफों के बीच ये फिल्म उत्तर प्रदेश के बाद अब हरियाणा में भी टैक्स फ्री हो गई है.
सूबे के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने फिल्म के टैक्स फ्री होने की घोषणा रविवार को झज्जर के बहादुरगढ़ में की. हरियाणा के पहलवान महावीर फौगट और उनके दो बेटियां गीता और बबिता के जीवन पर आधारित फिल्म है दंगल.
महावीर फौगट और उनके परिवार की मांग थी कि इस फिल्म को टैक्स फ्री की जाए. इसी तरह हिसार से आईएनएलडी सांसद दुष्यंत चौटाला ने भी मनोहर लाल खट्टर को ट्वीट कर ‘दंगल’ को टैक्स फ्री किए जाने की मांग की थी.
टैक्स फ्री किए जाने का मतलब है कि राज्य भर में अब टिकट सस्ते मिलेंगे, जिस वजह से ज्यादा से ज्यादा दर्शक फिल्म को देखने पहुंचेंगे.
शुक्रवार को रिलीज हुई ‘दंगल’ ने पहले दो दिनों में 64.60 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट की माने तो तीसरे दिन तक फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.
फिल्म की कहानी हलवान महावीर सिंह फोगट और उनके बेटियों की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह महावीर सिंह अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाकर उन्हें रेसलिंग का चैंपियन बनाते हैं.

No comments:

Post a Comment