Pages

Friday, 17 March 2017

Rajamouli-presents-katappas-sword-to-karan-johar

राजामौली ने कटप्पा की तलवार करण जौहर को भेंट की

By: एजराजामौली ने कटप्पा की तलवार करण जौहर को भेंट की
Jamshedpur: ‘बाहुबली : द कनक्लूजन’ के निर्देशक एस.एस. राजामौली ने फिल्म में कटप्पा के किरदार की तलवार फिल्मकार करण जौहर को भेंट की. करण फिल्म निर्माण का हिस्सा हैं और इसी के मद्देनजर राजामौली ने उन्हें यह तलवार एक निशानी के तौर पर भेंट की.
राजामौली ने गुरुवार को यहां एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म के ट्रेलर लांच के मौके पर यह तलवार करण जौहर को भेंट की. फिल्म में इस तलवार का इस्तेमाल बाहुबली को मारने के लिए किया जाता है.
यहां ट्रेलर लांच के अवसर पर अभिनेता प्रभास, राणा दग्गुबाती, निर्माता शोबू यार्लागद्दा तथा प्रसाद देविनेनी के अतिरिक्त राजामौली और करण भी मौजूद थे.
एस.एस. राजामौली निर्देशित फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती हैं. फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.

No comments:

Post a Comment