Pages

Friday 10 March 2017

India-news/bjp-is-going-to-repeat-its-2014-victory

क्या बीजेपी यूपी में 2014 की जीत दोहरा रही है?

क्या बीजेपी यूपी में 2014 की जीत दोहरा रही है?
Jamshedpur: उत्तर प्रदेश में बीजेपी जीत की जिस लहर पर सवार है, बीजेपी 2014 के लोकसभा चुनाव के नतीजों को दोहरा रही है. अब तक के रुझान और नतीजों से साफ है कि बीजेपी 300 के आसपास सीटें जीत रही है. अगर बीजेपी इतनी सीटें जीतती है तो ये तीन चौथाई सीटों की जीत होगी, जोकि के बीते 30 सालों के इतिहास में बड़ी जीत होगी.
खास बात ये है कि साल 1991 में भी राम लहर के दौरान 425 में से बीजेपी 221 सीटें ही जीत पाई थी, लेकिन इस बार 403 सीटों में ही 300 सीटों के आपपास जाती दिख रही है.
आपको बता दें कि साल 2014 में मोदी की लहर में बीजेपी ने यूपी के 80 में 73 सीटें जीती थीं. अगर इन आंकड़ों को विधानसभा सीटों में बदल दें तो बीजेपी ने 403 में से 337 सीटें जीती थी. इस विधानसभा सीट में बीजेपी भी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है.
आपको बता दें कि साल 2012 में सपा को 224, बसपा को 80, बीजेपी को 47 और कांग्रेस को 28 सीटें मिली थी.

No comments:

Post a Comment