IN PICS: 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर थिरकती नजर आईं आलिया भट्ट!
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म
‘Rustom’ को लेकर बॉलीवुड स्टार्स में भी एक अलग ही उत्साह देखने को मिल
रहा है. ‘Rustom’ बॉलीवुड की कुछ चुनिंदा मोस्ट अवेडेट फिल्मों में से एक
है. इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्रियां अलग-अलग तरह से
सामने आ रही हैं. बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अक्षय की
फिल्म 'मोहरा' के पॉपुलर गाने 'टिप टिप बरसा पानी' के गाने पर डांस कर
फिल्म का प्रमोशन किया है. आगे की स्लाइड्स में देखें आलिया का मस्तमौला
अंदाज..!
'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर डांस करते हुए आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो अपलोड की है.
इस वीडियो सॉन्ग में आलिया एक दम अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं.
आलिया के इस वीडियों सॉन्ग में वो नेवी की कैप पहने नजर आ रही हैं.
इस वीडियो के लास्ट में आलिया कहती हैं ' मुझे क्या देख रहे हो देखना ही तो ‘Rustom’ देखो'
हाल ही में आई फिल्म 'उड़ता पंजाब' में आलिया की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी.
आगे देखें आलिया की कुछ और दिलकश तस्वीरें.
No comments:
Post a Comment