कहां हैं 'वास्तव' एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर? अब दिखने लगी हैं ऐसी...
नम्रता शिरोडकर ने अपना फिल्मीं करियर ‘जब प्यार किसी से होता है’ से शुरु किया था. फिल्म में नम्रता का छोटा रोल था.
नम्रता ने साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू से साल 2005 में शादी की.
फिल्म पुकार के लिए नम्रता को आइफा में ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस’ का नॉमिनेशन भी मिला था.
नम्रता को पहचान फिल्म ‘वास्तव’ से मिली थी, जिसमें वे संजय दत्त के साथ नज़र आईं थी.
वास्तव में किए नम्रता के काम की बहुत सराहना हुई थी.
नम्रता अब (गौतम और सितारा) दो बच्चों की मां बन चुकी हैं.
नम्रता फिलहाल हैदराबाद में रह रही हैं
नम्रता की महेश बाबु से मुलाकात फिल्म ‘Vamsi’ के सेट पर हुई थी.
नम्रता ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉंडल के तौर पर की. साल 1993 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता था.
नम्रता ने अस्तित्व, पुकार, कच्चे धागे और फिर हेरा फेरी जैसी फिल्मों में भी काम किया.
No comments:
Post a Comment