धूम्रपान की चेतावनी से फिल्म देखने में दिक्कत आती है: बेनेगल कमिटी
Jamshedpur:
फिल्म सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया की जांच के लिए ‘सूचना एवं प्रसारण
मंत्रालय’ द्वारा बनाई गई, श्याम बेनेगल की अगुवाई वाली कमिटी ने कहा है कि
फिल्मों में हर बार धूम्रपान से जुड़े सीन को दिखाते समय दी जाने वाली
चेतावनी से फिल्म देखने में दिक्कत आती है.
पैनल ने सुझाव दिया है कि स्वास्थ्य
मंत्रालय की मंज़ूरी से हर फिल्म की शुरुआत में धूम्रपान के खिलाफ ‘कम से
कम’ समय के लिए सार्थक चेतावनी दिखाई जानी चाहिए. अपनी रिपोर्ट के दूसरे
हिस्से में पैनल ने कहा है कि, “सभी भारतीय भाषाओं में चेतावनी दी जानी
चाहिए और सभी मीडिया माध्यमों के संदर्भ में यह लागू होना चाहिए.”
कमिटी ने यह भी कहा है कि इस तरह की
फिल्मों के निर्माता वैकल्पिक तौर पर, धूम्रपान के सीन में नजर आने वाले
एक्टर से ही धूम्रपान के खिलाफ संदेश देते हुए एक छोटा सा सीन तैयार करा
सकते हैं.
No comments:
Post a Comment