Bollywood, Cricket, Indian Television News , Pics , Videos , India Live Cricket Match etc
Thursday, 30 June 2016
Viral Video: सुपरस्टार बनने से पहले शाहरुख ने दूरदर्शन के एक शो में की थी एंकरिंग
Viral Video: सुपरस्टार बनने से पहले शाहरुख ने दूरदर्शन के एक शो में की थी एंकरिंग
Jamshedpur: शाहरुख खान आज जिस मुकाम पर हैं उससे हम सब वाकिफ हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि शाहरुख को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा था. शाहरुख ने अपने शुरूआती दिनों में फिल्मों में आने से पहले ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम किया था.शाहरुख ने इन्हीं सीरियल्स की बदौलत छोटे पर्दे पर अपने करियर का आगाज किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख ने इन सबके अलावा दूरदर्शन के एक म्यूजिक शो की एंकरिंग भी की थी.
जी हां, शाहरुख का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख डीडी के शो में कुमार शानू का परिचय कराते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को उनके एक फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
अनुष्का शर्मा ने पूरी की ‘फिलौरी’ की शूटिंग
अनुष्का शर्मा ने पूरी की ‘फिलौरी’ की शूटिंग
मुंबई: अनुष्का शर्मा ने अपनी दूसरी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘फिलौरी’ की शूटिंग पूरी की और फिल्म से जुड़े सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया.
इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन
अनशई लाल ने किया है. फिल्म में पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और ‘लाइफ
ऑफ पाई’ के अभिनेता सुरज शर्मा भी हैं.
अनुष्का ने फिल्म के आखिरी दिन की शूटिंग
की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘‘ ‘फिलौरी’ की शूटिंग पूरी
हूई..दूसरे होम प्रोडक्शन पर हमारे साथ काम करने वाले सभी लोगों का
शुक्रिया. यह खुशी और उदासी भरी मिलीजुली भावना है. ’’
अप्रेल में पंजाबी त्योहार वैशाखी के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी. फिल्म की रिलीज की तारीख अभी तय नहीं हुई है.
अनुष्का (28) की बतौर निर्माता पहली फिल्म 2015 में आई ‘एनएच10’ थी.
कुर्बानी का मतलब बकरे काटना नहीं: इरफान खान
कुर्बानी का मतलब बकरे काटना नहीं: इरफान खान
Jamshedpur :
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने कुर्बानी के नाम पर बकरा काटने की प्रथा पर
अपनी राय रखी है. इरफान ने यहां संवाददाताओं से कहा, “जितने भी रीति-रिवाज,
त्यौहार हैं, हम उनका असल मतलब भूल गए हैं, हमने उनका तमाशा बना दिया है.
कुर्बानी एक अहम त्योहार है. कुर्बानी का मतलब बलिदान करना है. किसी दूसरी
की जान कुर्बान करके मैं, आप भला क्या बलिदान कर रहे हैं? ”
इरफान अपनी फिल्म ‘मदारी’ के प्रमोशन पर जयपुर पहुंचे हैं. उन्होंने
कहा, “जिस वक्त ये प्रथा चालू हुई होगी, उस वक्त भेड़-बकरे भोजन के मुख्य
स्रोत थे. तमाम लोग थे जिन्हें खाने को नहीं मिलता था. उस वक्त भेड़-बकरे
की कुर्बानी एक तरह से अपनी कोई अजीज चीज कुर्बान करना और दूसरे लोगों में
बांटना था. आज के दौर में बाजार से दो बकरे खरीद कर लाए तो उसमें आपकी
कुर्बानी क्या है. हर आदमी दिल से पूछे, किसी और की जान लेने से उसे कैसे
सवाब मिल जाएगा, कैसे पुण्य मिलेगा.”इरफान ने कहा, “जो फतवा देने वाले लोग हैं, उन लोगों को इस्लाम के नाम को बदनाम करने वालों के खिलाफ फतवा देना चाहिए. उनके खिलाफ देना चाहिए जो आतंकवाद की दुकान चला रहे हैं, जिन्होंने आतंकवाद के बिजनेस खोल रखे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मैं किसी ऐसे देश में नहीं रहता जहां धार्मिक कानून चलता है. मुझे इस पर गर्व है.”
Wednesday, 29 June 2016
WATCH: अक्षय कुमार की फिल्म 'रूस्तम' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
WATCH: अक्षय कुमार की फिल्म 'रूस्तम' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म रूस्तम का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार नौसेना के अधिकारी रूस्तम पावरी की भूमिका निभा रहे हैं. इस ईमानदार ऑफिसर की देशभक्ति पर सवाल तब उठते हैं जब उस पर आरोप लगता है कि उसने एक शख्स का मर्डर कर दिया है. जैसा कि जब पोस्टर रिलीज हुआ था तब उसपर लिखा था, ‘तीन शॉटस जिन्होंने देश को स्तब्ध कर दिया.’अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए रूस्तम क्या करता है यही आपको फिल्म में देखने को मिलेगा. अब ये ऑफिसर गद्दार है, कातिल है या देशभक्त है इसका फैसला तो फिल्म देखने के बाद ही होगा. फिलहाल आप ट्रेलर देखिए-
यह पहली बार नहीं है जब अक्षय बचाव अधिकारी की भूमिका में हैं. इससे पहले वह ‘हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ में सेना के अधिकारी की भूमिका में नजर आ चुके हैं. वहीं ‘एयरलिफ्ट’ और ‘गब्बर इज बैक’ में भी वह महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आए.
रूस्मत में इलियाना डीक्रूज और ईशा गुप्ता भी नजर आएंगी.
ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लगता है कि ये फिल्म रितिक रोशन की फिल्म ‘मोहनजोदारो’ को कड़ी टक्कर देने वाली है. ये दोनों फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में 12 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं. अक्षय की ‘रूस्तम’ को टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है तो वहीं रितिक की ‘मोहनजोदारो’ को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया है. फैंस को दोनों ही फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. अब देखना ये होगा कि बाजी कौन मार ले जाता है.
ब्लास्ट से कुछ घंटे पहले तक इस्तांबुल एयरपोर्ट पर ही थे अभिनेता रितिक रोशन
ब्लास्ट से कुछ घंटे पहले तक इस्तांबुल एयरपोर्ट पर ही थे अभिनेता रितिक रोशन
नई दिल्ली: कल
रात इस्तांबुल में हुए आतंकवादी हमले ने सबको हिलाकर रख दिया है. इस हमले
में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 60 से ज्यादा लोग घायल हैं.
इस ब्लास्ट से कुछ घंटे पहले तक बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन अपने बेटे
रिहान और हृदान के साथ इस्तांबुल एयरपोर्ट पर ही थे. रितिक रोशन ने ट्वीट
करके इस बारे में खुद बताया है.
रितिक ने बताया है कि इस्ताबुंल एयरपोर्ट
पर उनकी कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई थी और वो अपने बेटों के साथ घंटो तक वहां
फंसे हुए थे. जब रितिक को बिजनेस क्लास की टिकट नहीं मिली तो उन्होंने
इकॉनमी क्लास की टिकट लेकर वहां से रवाना हुए.
इस्तांबुल अटैक के बाद रितिक ने ट्वीट
करके इस घटना पर दुख व्यक्त किया. रितिक ने लिखा, ‘घंटो पहले ही इस्तांबुल
एयरपोर्ट पर उनके स्टाफ ने हमारी सहायता की. अब बहुत ही शॉकिंग खबर मिली
है. हम लोगों को आतंक के खिलाफ लड़ने की जरूरत है.’
आपको बता दें कि ये बॉलीवुड अभिनेता स्पेन के मैड्रिड में आईफा अवॉर्ड्स में शिरकत करने के लिए अपने बेटों के साथ गए थे.
क्या सचमुच काल को जन्म देगी सिमर...!
क्या सचमुच काल को जन्म देगी सिमर...!
हो गई है दस्तक, काल के आगमन की. सिमर के घर काल के जन्म का आगाज हो गया है. हवन के बीच में ही सिमर को हुई उल्टी. घरवाले समझे सिमर की तबियत नासाज है लेकिन घर में आई नई चुडैल यानी की प्रेम की दोस्त काम्या ने ये ऐलान कर दिया कि भई ये तो खुशखबरी है. सिमर मां बनने वाली है. चुडैल ने कहा बहुत जल्द इस घर में एक नन्हा सा फरिश्ता आने वाला है.फिर क्या था घरवाले हो गए खुश, खासकर माताजी. हालांकि सिमर गर्भवती है या नहीं ये अभी डॉक्टर ने कन्फर्म नहीं किया है. लेकिन लगता है चुडैल की साजिश नाकाम नहीं होगी.
अब देखिए ना घर में हवन होने से चुडैल थोड़ी परेशान हो रही थी. लेकिन घर के बाहर पानी का पाइप तोड़ दिया गया और हवन में खलल पड़ गया और फिर सिमर को हो गई उल्टी. अब ये चुडैल सिमर की कोख से काल को जन्म दिलाने में होगी कामयाब और सिमर की बढ़ जाएंगी मुश्किलें.
उवर्शी रौतेला का दावा- अश्लील नहीं फैमिली फिल्म है 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती'
उवर्शी रौतेला का दावा- अश्लील नहीं फैमिली फिल्म है 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती'
Jamshedpur: ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ में
महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का कहना है कि यह
अश्लील नहीं बल्कि पारिवारिक फिल्म है. प्रदर्शनी पत्रिका के फोटोशूट के
मौके पर उर्वशी ने ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ के बारे में बताया, “यह अश्लील
नहीं बल्कि पारिवारिक फिल्म है. यह ‘मस्ती’ (श्रृंखला की पहली फिल्म) से
प्रेरित है. दर्शक परिवार के साथ फिल्म का आनंद ले सकते हैं.”
उर्वशी ने बताया कि वह फिल्म में अभिनेता रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय और आफताब शिवदासानी के किरदार की प्रेमिका की भूमिका में हैं. उन्होंने बताया, “यह मेरी पहली कॉमेडी फिल्म है. यह बेहद दिलचस्पत कहानी है और जो किरदार में निभा रही हूं वह प्रमुख है. मैं बहुत उत्साहित हूं.”
उर्वशी ने सनी देओल की फिल्म ‘सिंह साब दी ग्रेट’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें वह साड़ी पहने घरेलू महिला के किरदार में दिखाई दी. वहीं अब वह बिल्कुल अलग तरह के किरदार में दिखाई देंगी.
बदलाव के बारे में पूछे जाने पर उर्वशी ने कहा, “कलाकार के रूप में यह जरूरी है कि किरदार थोड़ा ‘हटके’ होना चाहिए. उदाहरण के लिए काजोल ने ‘गुप्त’ में नाकारात्मक भूमिका निभाई थी. भले ही फिल्म में अकेले मैं हिरोइन हूं लेकिन यह अलग, चुनौतीपूर्ण है.”
इंद्र कुमारा निर्देशित ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ 22 जुलाई को रिलीज होनी है.
उर्वशी ने बताया कि वह फिल्म में अभिनेता रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय और आफताब शिवदासानी के किरदार की प्रेमिका की भूमिका में हैं. उन्होंने बताया, “यह मेरी पहली कॉमेडी फिल्म है. यह बेहद दिलचस्पत कहानी है और जो किरदार में निभा रही हूं वह प्रमुख है. मैं बहुत उत्साहित हूं.”
उर्वशी ने सनी देओल की फिल्म ‘सिंह साब दी ग्रेट’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें वह साड़ी पहने घरेलू महिला के किरदार में दिखाई दी. वहीं अब वह बिल्कुल अलग तरह के किरदार में दिखाई देंगी.
बदलाव के बारे में पूछे जाने पर उर्वशी ने कहा, “कलाकार के रूप में यह जरूरी है कि किरदार थोड़ा ‘हटके’ होना चाहिए. उदाहरण के लिए काजोल ने ‘गुप्त’ में नाकारात्मक भूमिका निभाई थी. भले ही फिल्म में अकेले मैं हिरोइन हूं लेकिन यह अलग, चुनौतीपूर्ण है.”
इंद्र कुमारा निर्देशित ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ 22 जुलाई को रिलीज होनी है.
Subscribe to:
Posts (Atom)