आज है लोहड़ी, बॉलीवुड हस्तियों ने दी बधाई
Jamshedput:
ऋषि कपूर, हेमा मालिनी, मधुर भंडारकर जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने लोहड़ी के
अवसर पर अपने फैंस के लिए सुख-समृद्धि की कामना की है. फसल की कटाई का यह
त्योहार हर साल 13 जनवरी को मनाया जाता है. इन हस्तियों ने ट्विटर के जरिए
अपने शुभकामना संदेश में निम्नलिखित बातें कही हैं…
ऋषि कपूर : लोहड़ी मुबारक.
Lohri Mubarak!— Rishi Kapoor -“Book” (@chintskap) January 13, 2017
अनुपम खेर : लोहड़ी की सभी को शुभकामनाएं. प्यार, शांति और जश्न.
राकेश रोशन : लोहड़ी की शुभकामनाएं. प्यार, शांति और स्नेह के साथ जश्न मनाएं.
मधुर भंडारकर : आप सबको लोहड़ी की शुभकामनाएं. लोहड़ी की पवित्र अग्नि में दुख के सारे पल जल जाएं और वह हमारे जीवन में खुशी, आनंद और प्यार भर जाए.
हेमा मालिनी : आप सबको लोहड़ी और भोगी की शुभकामनाएं.
Wish u all a Very Happy Lohri & Bhogi! pic.twitter.com/UjAfysHAoh
— Hema Malini (@dreamgirlhema) January 13, 2017
श्रीदेवी बोनी कपूर : आप सबको लोहड़ी और भोगी की शुभकामनाएं. संक्रांति.
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) January 13, 2017
इमरान हाशमी : आप सबको लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं.
दिलजीत दोसांझ : मेरे सारे अद्भुत प्रशंसकों को लोहड़ी की शुभकामनाएं. हमेशा मेरा साथ देने के लिए आप सबका धन्यवाद.
दिव्या दत्ता : मेरे अपनों को लोहड़ी मुबारक हो.
विवेक ओबेरॉय : सब नू लोहड़ी की लख-लख बधाइयां (सबको लोहड़ी की हार्दिक बधाइयां). मकर संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं. इस शानदार दिन का नई शुरुआत के साथ जश्न मनाएं.
गोल्डी बहल : आप सबको लोहड़ी की शुभकामनाएं.
No comments:
Post a Comment