Adnan Sami Support PmModi For Surgical Strike On Pakistan
अदनान पर बरसे पाकिस्तानी, सिंगर ने दिया यह जवाब!
सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकियों के मारे जाने के बाद पूरा पाकिस्तान बौखलाया हुआ सा है. भारत की नागरिकता लेने वाले गायक अदनान सामी पर पाकिस्तान के लोग बरस रहे हैं.
अदनान सामी ने कल पीओके में हमले के बाद पीएम मोदी और भारत की सेना के जवानों को बधाई दी थी. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना के हमारे बहादुर जवानों को आतंकवाद के खिलाफ सफल हमले के लिए बहुत-बहुत बधाई.'
इसके बाद से ही अदनान पर हमला शूरू हो गया. सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई शुरू हो गई. पाकिस्तान में शुक्रवार को ट्विटर पर Adnan Sami ट्रेंड करने लगा.
पाकिस्तान में लोगों ने जमकर अदनान की जमकर खिंचाई की और भला बुरा कहा. इन आलोचनाओं के जवाब में सामी ने फिर ट्वीट किया, "ऐसा लगता है कि ये लोग आतंकवादी और पाकिस्तानी दोनों को समान मानते हैं." आगे जानें, सर्जिकल स्ट्राइक पर बॉलीवुड सितारों ने क्या कहा है?
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पूरा बॉलीवुड भारतीय सेना के इस कदम की जमकर सराहना कर रहा है. शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारतीय सेना की जमकर तारीफ की थी. इन दिग्गज सितारों के बाद बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान ने भी सर्जिकल स्ट्राइक पर अपना रिएक्शन दिया है.
सलमान ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कहा, 'वे आतंकी थे ना, ये बिल्कुल सटीक एक्शन था'. सलमान ने अपने इस बयान से साफ कर दिया है कि आतंवाद के मुद्दे पर पूरा देश एकजुट है और कोई भी आतंकवादी गतिविधी भारत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने के मुद्दे पर सलमान खान ने कहा, 'वे कलाकार हैं आतंकी नहीं. सरकार उन्हें परमीशन और वीजा देती है. वे आतंकी थे, ये कलाकार हैं. वर्क परमिट हमारी सरकार देती है उन्हें.'
बॉलीवुड के शाहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने बुलंद अंदाज में सेना को अपना सलाम भेजा है. बिग बी ने चेतावनी के लहजे में कहा कि भारतियों जवानों से छेड़खानी मत करो.
बार्डर जैसी ऐतिहासिक फिल्म में एक शहीद फौजी की किरदार निभाने वाले सुनिल शेट्टी ने सेना की वीरता के शान में अपना दमदार डायलॉग ट्वीट किया है-‘ये धरती मेरी मां है साब जी’. तिरंगे झंडे की तस्वीर चस्पा कर सुनिल दत्त ने अपने अंदाज में सलामी दी है.
वहीं सुपरस्टार शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा है, 'आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के इस कदम के लिए धन्यवाद. हम सभी को भारतीय सेना की सुरक्षा और उनकी भलाई के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.' शाहरुख ने तिरंगे के साथ भारतीय सेना का यह फोटो भी ट्वीट किया है. फोर्स 2 में काम कर रहे जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा ने भी सर्जिकल स्ट्राइक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आगे जानें, सोनाक्षी-जॉन, सनी देओल, अनुपम खेर समेत तमाम बॉलीवुड सितारों ने क्या कहा है?
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा है, 'आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए भारतीय सेना पर गर्व है. सरकार के इस साहसिक कदम से खुश हूं.' इससे पहले उरी अटैक पर अक्षय कुमार हमले की निंदा करते हुए कहा था कि बस अब बहुत हो गया. अक्षय ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जांबाजों के लिए सच्चे दिल से प्रार्थना… आतंकवाद को रोकने की जरूरत है. बस हो गया!!! बहुत हो गया!!! जय हिंद.
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने ट्वीट कर लिखा, 'भारतीय सेना को सलाम, आंतकियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए हमारे देश की रक्षा के लिए सेना ने जो किया है उसके लिए सेना को सलाम. #SurgicalStrikes #IndianArmy'
अजय देवेगन ने खुद फिल्मों में फौजी का किरदार निभाया है और भगत सिंह जैसी फिल्मों से देशभक्ति का जोश भर चुके हैं. अजय देवगन ने सर्जिकल स्ट्राइक के इस शानदार कारनामे पर सैनिकों को सलाम करते हुए यह लिखा है कि सैनिकों ने बता दिया कि हर जान की कीमती है.
सुपर मॉडल और अभिनेता अर्जुन रामपाल ने आतंक को उसी की जुबान में जवाब देने पर फख्र का इजहार किया है. अर्जुन ने आतंक के खिलाफ एक होने की अपील भी की है.
सुर कोकिला लता मंगेशकर ने कहा, 'नमस्कार, मुझे गर्व है हमारे वीर जवानों पर, हमारे प्रधानमंत्री जी और रक्षा मंत्री जी पर. जय हिंद वंदे मातरम.'
बॉलीवुड के नामी अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा, 'भारत माता की जय.' दिग्गज गायिका आशा भोसले ने भी भारतीय सेना के साहसिक कदम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें ट्वीट कर लिखा, 'जय हिंद.'
दिग्गज गायिका आशो भोसले ने ट्वीट कर लिखा, 'जय हिंद.' आगे जानें, किसने क्या कहा है?
फोर्स 2 अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक के लिए धन्यवाद. यह समय की जरूरत है और हम इसे पूरा होते देख कर बहुत खुश हैं.'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी आने वाली फिल्म फोर्स 2 के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जॉन अब्राहम ने कहा, 'हम बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं. हमें इसे पहले करना था. मैं मानता हूं कि आतंकवाद को जवाब देने का यह सही समय है. देश के तौर पर हम सहिष्णु हैं. लेकिन मैं सोचता हूं कि यह सही समय है जब हम दिखा दें कि भारत क्या कर सकता है.'
अभिनेता से नेता बने राज बब्बर ने भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ है.
नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म शाहिद के डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट कर कहा, 'उरी अटैक की उपयुक्त प्रतिक्रिया. अब यही भारत की ताकत और शक्ति को बताता है, ना कि एमएनएस के द्वारा कलाकारों को धमकी देना ताकत है. #IndiaStrikesBack'
वहीं फिल्ममेकर विपुल शाह ने कहा, 'यह हर किसी के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि हमारी सेना ने जवाबी कार्रवाई की है.' आपको बता दें कि 2011 में फोर्स बना चुके विपुल शाह इसका सीक्वल फोर्स 2 बना रहे हैं. फोर्स 2 में जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा मेन रोल में हैं. फिल्म 18 नवंबर 2016 को रिलीज होगी.'
मशहूर लेखक और पटकथा लेखक चेतन भगत ने ट्वीट कर लिखा, 'हमारी सेना को सलाम जिसने इस खतरनाक मिशन को अंजाम दिया. जय हिंद'
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा, 'असली दिवाली आज से शुरु होती है. सैल्यूट 56 इंच नरेंद्र मोदी.'
No comments:
Post a Comment