आज 6 छक्कों के साथ धोनी के नाम एक और कीर्तिमान
युवराज सिंह (150) के करियर के सर्वोच्च
स्कोर और महेन्द्र सिंह धौनी (134) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से
भारत ने बाराबती स्टेडियम में गुरुवार को जारी दूसरे एकदिवसीय मैच में
इंग्लैंड के सामने 382 रनों का लक्ष्य रखा है.
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. लोकेश राहुल (5), शिखर धवन (11) और कप्तान कोहली (8) 25 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
यहां से मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाजों
युवराज और धोनी ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 256 रनों की
साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
लेकिन इसके साथ ही टीम इंडिया के सबसे
सफल पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ एमएस धोनी ने छक्कों का एक बड़ा
रिकॉर्ड तोड़ डाला है.
धोनी ने आज इंग्लैंड के खिलाफ अपनी 134
रनों की पारी में 6 छक्के लगाए जिसके साथ ही वो भारत के लिए वनडे क्रिकेट
में 200 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
धोनी से पहले भारत के लिए सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 195 छक्के थे.
धोनी ने आज इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे
करियर का 10वां वनडे शतक भी लगाया जिसकी मदद से भारतीय टीम ने 382 रनों का
बड़ा लक्ष्य खड़ा किया.
No comments:
Post a Comment