बॉलीवुड अभिनेता रनवीर सिंह की हर अदा अलग ही होती
है, वो जो भी करते हैं उनके दूसरे फिल्म स्टार से अलग हटकर करते हैं.
फिलहाल रनवीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो
शाहरुख खान की नकल करते दिख रहे हैं.
रनवीर कुछ दिन पहले स्विटजरलैंड गए थे और वहां उन्होंने शाहरुख की फिल्म 'डर' में शाहरुख की ओर से किए गए डांस की नकल उतारी.
प्रदेश१८ की ख़बरें अपने न्यूज़फीड में पढ़ने के लिए पेज like करे
Photo Courtesy- News 18
'डर' का मशहूर गाना 'तू मेरे सामने मैं तेरे सामने'
इस गाने पर रनवीर सिंह थिरकते हुए दिखे. रनवीर ने ये वीडियो बनाकर अपने
ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया है.
फिलहाल रणवीर अपनी आने वाली फिल्म 'बेफ्रिके'
पर काम कर रहे हैं. वह इस फिल्म में वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म
नौ दिसंबर को रिलीज होगी. आदित्य चोपड़ा सात साल के लंबे अंतराल बाद फिल्म
'बेफ्रिके' के साथ निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment