बॉलीवुड का हॉट एक्ट्रेस में एक जैकलीन फर्नाडीज का
कहना है कि वह अपने अब तक के निभाए किरदारों से हटकर अपनी अगली फिल्म में
कुछ अलग रोल में नजर आएंगी.
बॉलीवुड में 2009 में आई फिल्म 'अलादीन' से
करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री जैकलीन को बड़े पर्दे पर सपोर्टेड रोल
में देखा गया है.
प्रदेश१८ की ख़बरें अपने न्यूज़फीड में पढ़ने के लिए पेज like करे
इस सपोर्टेड रोल में से हटकर कुछ अलग करने की योजना
के बारे में पूछे जाने पर जैकलीन ने बताया, "आशा है कि जल्द ही ऐसा होगा.
एक फिल्म है लेकिन इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगी पर हां मैं अपनी
अगली फिल्म में कुछ अलग और कुछ दिलेरी भरे काम करती नजर आऊंगी."
बॉलीवुड की 31 वर्षीया अभिनेत्री को अपनी
हालिया रिलीज फिल्म 'ढिशूम' की सफलता से काफी खुश देखा जा रहा है और वह
अपनी आगामी फिल्म 'ए फ्लाइंग जट' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही
हैं, जिसका निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है. इसमें उनके साथ एक्टर टाइगर
श्रॉफ को भी देखा जाएगा.
इसके अलावा अभिनेत्री जैकलीन को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक एक्शन फिल्म में देखा जाएगा. हालांकि, इसका नाम अभी तय नहीं हुआ है.
No comments:
Post a Comment