Pages

Tuesday 9 August 2016

महिला का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में होना 'रूस्तम' की खासियत है: अक्षय कुमार

महिला का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में होना 'रूस्तम' की खासियत है: अक्षय कुमार


महिला का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में होना 'रूस्तम' की खासियत है: अक्षय कुमार
Jamshedpur: अभिनेता अक्षय कुमार का मानना है कि आगामी फिल्म ‘रूस्तम’ में एक महिला का विवाहेतर संबंध (एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर) में होना फिल्म की खासियत है.
अपराध की पृष्ठभूमि पर बनी रहस्य एवं रोमांच से भरपूर फिल्म ‘रूस्तम’ नौसेना के अधिकारी के एम नानावटी की असल जिंदगी पर आधारित है, जो अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या की कोशिश करते हैं.
सम्बंधों में नए आयाम को दर्शाती इस फिल्म में अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज मुख्य भूमिकाओं में हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘आमतौर पर किसी हिन्दी फिल्म में एक पुरूष के विवाहेतर सम्बंध को दिखाया जाता है और उसकी पत्नी माफ कर उसे अपना लेती है और फिर वे खुशी खुशी जीवन बिताते हैं. लेकिन ऐसी कोई फिल्म नहीं है जिसमें कोई महिला विवाहेतर सम्बंध में हो और वह माफी के लिए कहे और फिर पति यह फैसला करे कि उसे माफ करना है या नहीं.’’
rustom3
अक्षय ने मुंबई में एक साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यही बात फिल्म की यूएसपी है. कोई भी इससे इनकार नहीं कर सकता कि वास्तविक जीवन में ऐसा नहीं होता है.’’
टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी ‘रूस्तम’ 12 अगस्त को रिलीज होगी.
फिल्म में अक्षय अपने कॅरियर में पहली बार नौसेना के अधिकारी का किरदार निभाते दिखेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय नौसेना के नियमों के बारे में जानने के लिए मैंने ना कोई किताब पढ़ी, ना कुछ विशेष सीखा और ना ही नौसेना में किसी से मिला.’’
rustom2
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, सलामी देने, बैज धारण करने, चाल-ढाल और वर्दी पहनने जैसी तमाम चीजों की बारिकियों के बारे में नौसेना के एक अधिकारी हमें बताते थे और वर्दी धारण करने के बाद मेरी चाल ही बदल जाती थी.’’ ‘स्पेशल 26’ और ‘बेबी’ के बाद ‘रूस्तम’ के निर्माता नीरज पांडे के साथ अक्षय की यह तीसरी फिल्म है.



No comments:

Post a Comment