एक बार फिर एमी अवॉर्ड शो में शिरकत करेंगी प्रियंका चोपड़ा
69वां प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स 17 सितंबर को आयोजित होगा.
Jamshedpur: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा 69वें
प्राइम टाइम एमी अवार्डस समारोह में रीज विदरस्पून, निकोल किडमैन, शैलेन
वूडली और मैट बोमर जैसी शख्सियतों के साथ प्रस्तुतकर्ता के रूप में नजर
आएंगी.
प्रियंका इस साल एमी पुरस्कारों की किसी भी श्रेणी के लिए नामित नहीं हैं.
‘ईडब्ल्यू डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, एलेक्सिस ब्लेडेल (द हैंडमेड टेल), डेव चैपेल (सटर्डे नाइट लाइव), जेम्स कॉर्डेन (द लेट लेट शो), मेलिसा मैक्कार्थी (सटर्डे नाइट लाइव), सेथ मैकफारलेन (फैमिली गाय) और गेराल्ड मैकरैने (दिस इस अस) प्राइमटाइम एमी की ही एक श्रेणी क्रिएटिव आर्ट्स अवॉर्ड्स में पिछले सप्ताहांत पुरस्कार जीत चुके हैं, अब वे प्राइमटाइम एमी में उपस्थित होंगे.
इस साल के एमी अवार्ड्स का माइक्रोसॉफ्ट थियेटर से सजीव प्रसारण किया जाएगा. इस पुरस्कार समारोह के संचालक स्टीफन कोलबर्ट होंगे.
69वां प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स 17 सितंबर को आयोजित होगा. यह भारत में भी इसी दौरान स्टार वल्र्ड, स्टार वल्र्ड एचडी और स्टार वल्र्ड प्रीमियर एचडी पर प्रसारित होगा.
प्रियंका इस साल एमी पुरस्कारों की किसी भी श्रेणी के लिए नामित नहीं हैं.
‘ईडब्ल्यू डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, एलेक्सिस ब्लेडेल (द हैंडमेड टेल), डेव चैपेल (सटर्डे नाइट लाइव), जेम्स कॉर्डेन (द लेट लेट शो), मेलिसा मैक्कार्थी (सटर्डे नाइट लाइव), सेथ मैकफारलेन (फैमिली गाय) और गेराल्ड मैकरैने (दिस इस अस) प्राइमटाइम एमी की ही एक श्रेणी क्रिएटिव आर्ट्स अवॉर्ड्स में पिछले सप्ताहांत पुरस्कार जीत चुके हैं, अब वे प्राइमटाइम एमी में उपस्थित होंगे.
इस साल के एमी अवार्ड्स का माइक्रोसॉफ्ट थियेटर से सजीव प्रसारण किया जाएगा. इस पुरस्कार समारोह के संचालक स्टीफन कोलबर्ट होंगे.
69वां प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स 17 सितंबर को आयोजित होगा. यह भारत में भी इसी दौरान स्टार वल्र्ड, स्टार वल्र्ड एचडी और स्टार वल्र्ड प्रीमियर एचडी पर प्रसारित होगा.
Bollywood News से जुड़े हर समाचार के लिए हमे फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर फॉलो करें साथ ही हमारा Hindi News App डाउनलोड करें
Web Title: Priyanka Chopra to present at 2017 Emmy Awards
Explore Hindi News from politics, Bollywood, sports, education, trending, crime, business, साथ ही साथ और भी दिलचस्प हिंदी समाचार
Web Title: Priyanka Chopra to present at 2017 Emmy Awards
Explore Hindi News from politics, Bollywood, sports, education, trending, crime, business, साथ ही साथ और भी दिलचस्प हिंदी समाचार
No comments:
Post a Comment