Pages

Friday 29 September 2017

Panama-papers-ed-may-summon-bachchan-family

पनामा पेपर्स: बच्चन परिवार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ED कर सकता है समन  

ईडी के अधिकारियों ने बताया है कि उन्होंने बच्चन परिवार को कुछ समय पहले नोटिस जारी कर 2004 के बाद से आरबीआई की एलआरएस योजना के तहत विदेश भेजे गए धन के बारे में जानकारी देने को कहा था.


Panama Papers: ED may summon Bachchan Family
Jamshedpur: पनामा पेपर्स मामले की जांच के संदर्भ में प्रवर्तन निदेशालय को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के सदस्यों के जवाब मिल गए हैं और उन्हें जल्द ही समन किया जा सकता है.
ईडी के अधिकारियों ने बताया है कि उन्होंने बच्चन परिवार को कुछ समय पहले नोटिस जारी कर 2004 के बाद से आरबीआई की एलआरएस योजना के तहत विदेश भेजे गए धन के बारे में जानकारी देने को कहा था.
उन्होंने बताया कि ‘फेमा’ के तहत जारी नोटिस के जवाब ईडी को मिल गए हैं.
सूत्रों ने बताया, ‘‘जवाब मिल गए हैं. उन्हें जांच के तहत जल्द समन किया जा सकता है.’’ अमिताभ बच्चन का नाम पनामा पेपर्स मामले में आया था और इस मामले की जांच आयकर विभाग भी कर रहा है.


No comments:

Post a Comment