Pages

Saturday 23 September 2017

Padmavati-to-face-protest-from-shri-rajput-karni-sena

तथ्यों के साथ 'छेड़छाड़' करने पर करणी सेना करेगी 'पद्मावती' की स्क्रीनिंग का विरोध

जनवरी में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भंसाली की 'पद्मवती' की टीम के लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया था. इतना ही नहीं सेट पर मौजूद उपकरणों को भी तोड़ दिया था और फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया था.


PADMAVATI TO FACE PROTEST FROM SHRI RAJPUT KARNI SENA
Jamshedpur: राजपूत समुदाय के एक संगठन करणी सेना ने कहा है कि अगर फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की जाती है, तो वह इस फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध करेगी.
करणी सेना के संरक्षक और संस्थापक लोकेंद्र सिंह काल्वी ने कहा, “लगभग 20 दिन पहले भंसाली की टीम से किसी ने फोन किया था और हमें फिल्म देखने के लिए कहा था. लेकिन हमने उन्हें फिल्म को इतिहासकारों और बुद्धिजीवियों को दिखाने के लिए कहा था और उसके बाद से हमारी उनसे बात नहीं हुई.”
बता दें कि करणी सेना की तरफ से यह बयान फिल्म के फर्स्ट लुक की रिलीज के बाद आया है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मिनी या चित्तौड़ की पद्मावती का किरदार निभा रही है. फिल्म में रणवीर सिंह अल्लाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं.
जनवरी में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भंसाली की ‘पद्मवती’ की टीम के लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया था. इतना ही नहीं सेट पर मौजूद उपकरणों को भी तोड़ दिया था और फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया था. उन्होंने दावा किया था कि निमार्ता फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं.
काल्वी ने कहा, “हम किसी भी कीमत पर फिल्म में छेड़छाड़ किए गये तथ्यों को दिखाए जाने की अनुमति नहीं देंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि फिल्म भारत के आधे हिस्से में प्रदर्शित ना हो सके.”
करणी सेना ने दावा किया है कि किसी भी किताब में यह नहीं लिखा की 13वीं-14वीं सदी में दिल्ली सल्तनत के खिलजी वंश के एक शक्तिशाली शासक अलाउद्दीन खिलजी को पद्मावती से प्यार हुआ था या वह उनका प्रेमी था.

No comments:

Post a Comment