Pages

Friday 29 September 2017

I-am-influenced-by-salman-khan-says-varun-dhawan

वरुण धवन ने कहा, मैं सलमान खान से प्रभावित हूं

'जुड़वा-2' साल 1997 में आई सलमान खान स्टारर फिल्म 'जुड़वा' की रीमेक है. फिल्म में वरुण पहली बार राजा और प्रेम के रूप में दोहरी भूमिका में नजर आएंगे.


I am influenced by Salman Khan, says Varun Dhawan
Jamshedpur: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का कहना है कि वह किसी भी हॉलीवुड स्टार से प्रभावित नहीं हैं, बल्कि भारतीय सुपरस्टार सलमान खान से प्रभावित हैं.
‘जुड़वा-2’ साल 1997 में आई सलमान खान स्टारर फिल्म ‘जुड़वा’ की रीमेक है. फिल्म में वरुण पहली बार राजा और प्रेम के रूप में दोहरी भूमिका में नजर आएंगे.
वरुण ने गुरुवार को सलमान खान के साथ अपनी तस्वीर शेयर की. तस्वीर में दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
वरुण ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “मैं किसी भी हॉलीवुड कलाकार से प्रभावित नहीं हूं, बल्कि सलमान खान से प्रभावित हूं. मेरे राजा और प्रेम बनने के लिए आपका धन्यवाद. फिल्म अब आपकी है.”

फिल्म ‘जुड़वा-2’ में तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं.


No comments:

Post a Comment