Bigg Boss 11: ये 5 सितारे बनेंगे सलमान खान के शो में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट
मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के
शुरू होने में 3 दिन बाकी हैं. 'बिग बॉस' के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं
करते हुए मेकर्स ने शो में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के साथ कॉमनर्स (आम आदमी)
को भी मौका देने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार शो
में 7 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट शामिल होंगे. आज हम आपको उन 5 सेलिब्रिटीज के
बारे मे बताने जा रहे हैं जिनका इस सीजन में कंटेस्टेंट बनना कंफर्म हो
चुका है.
मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान 'बिग बॉस
11' की सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बनने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा
किया जा रहा है 'खतरों के खिलाड़ी 8' में हिना की दमदार परफॉर्मेंस की वजह
शो के मेकर्स ने उन्हें कंटेस्टेंट बनाने का फैसला किया है.
प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर विकास
गुप्ता भी 'बिग बॉस 11' का हिस्सा बनने जा रहे हैं. विकास गुप्ता की दोस्त
और बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने इस बात की पुष्टि की है कि वह शो में
सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल होंगे.
टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर इस सीजन की
पहली सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बनी हैं. नीति टेलर ने लाइफ ओके के सीरियल
'गुलाम' से फेम हासिल किया है. इसके अलावा नीति 'कैसी हैं ये यारियां' शो
में भी नज़र आ चुकी हैं.
एमटीवी के मशहूर शो 'रोडीज' से फेम हासिल करने वाले प्रियंक शर्मा बिग बॉस के घर में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बनेंगे.
दिल्ली की रहने वाली मशहूर डांसर सपना
चौधरी भी बिग बॉस सीजन 11 का हिस्सा बनने जा रही हैं. बिग बॉस की ओर से
जारी किए गए वीडियो में यह साफ हो गया है कि सपना चौधरी सेलिब्रिटी
कंटेस्टेंट के तौर पर शो में शामिल होंगी.
No comments:
Post a Comment