32 की हुई मौनी, इंस्टा पर फोटो पोस्ट कर लिखा- मेरी तस्वीर खींचो, आज मैं सुंदर लग रही हूं!
2007 में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'
टीवी सीरियल से शुरुआत करने वाली मौना रॉय का आज यानी 28 सितम्बर को
जन्मदिन है. 1985 में जन्मीं मौनी आज 32 साल हो गई हैं. जन्मदिन के मौके पर
मौनी नें अपने इंस्टाग्राम पर समंदर किनारे की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं.
इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- मेरी तस्वीर खींचो, आज मैं
सुंदर लग रही हूं. इसके साथ उन्होंने #birthday भी लिखा है.
बीच पर मनमोहक अंदाज में नज़र आ रही
मौनी ने साल 2007 में अपने करियर की शुरुआत की थी. 'क्योंकि सास भी कभी बहू
थी' से करियर शुरू करने वाली मौनी ने एक के बाद एक कई टीवी सीरियल में काम
किया.
टीवी अदाकारा मौनी इंस्टाग्राम पर काफी
एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर मौनी के 3.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं और मौनी
ने लगभग 1800 से ज्यादा तस्वीरें पोस्ट की हैं.
मौनी ने फेमस टीवी सीरियल नागिन के साथ कुमकुम भाग्य और जुनून सहित कई और लोकप्रिय सीरियल्स में काम किया है.
32 साल की ये अदाकारा अपनी हाजिर-जवाबी के लिए भी जानी जाती हैं. बंगाल की रहने वाली मौनी बेहद ही खूबसूरत हैं.
मौनी के बारे में कहा जाता है कि मौनी
सेल्फ मेड वूमन हैं. छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय सीरियल देवों के देव
महादेव में मौनी नें पार्वती का किरदार निभाया था जिसे काफी पसंद किया गया
था.
No comments:
Post a Comment