Pages

Friday, 5 August 2016

जानें- TRP रेटिंग में किसने 'द कपिल शर्मा शो' को पछाड़ा

जानें- TRP रेटिंग में किसने 'द कपिल शर्मा शो' को पछाड़ा

जानें- TRP रेटिंग में किसने 'द कपिल शर्मा शो' को पछाड़ा
Jamshedpur: टेलीवीजन इंडस्ट्री के शो सिर्फ टीआरपी के लिए बनते हैं. सीरियल को टीआरपी की टॉप लिस्ट में पहुंचाने के पीछे निर्माताओं और कलाकारों की जी तोड़ मेहनत होती है. आइए जाने क्या हाल है टीआरपी रेटिंग पर टीवी सीरियल्स का…
जी टीवी के मशहुर सीरियल ‘कुमकम भाग्य’ ने सभी सीरियल्स को पछाड़ पहले नंबर पर बना हुआ है. इस सीरियल में हो गया है अभी का एक्सीडेंट!
स्टार प्लस के सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ इस हफ्ते नंबर दो पर बना हुआ है. तो वहीं स्टार प्लस के ही सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की रेटिंग बढ़ गई है. सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ क्या कहलाता है चौथे से तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.
टीआरपी रेटिंग में नंबर चार पर है कपिल शर्मा का ‘द कपिल शर्मा शो’ और टीआरपी की लिस्ट में पांचवे नंबर पर है सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा.
यहां देखें टीआरपी को एबीपी न्यूज़ की ये वीडियो-

 

No comments:

Post a Comment