Pages

Monday, 8 August 2016

इंदिरा हत्याकांड पर आधारित फिल्म को सेंसर बोर्ड की मंजूरी

इंदिरा हत्याकांड पर आधारित फिल्म को सेंसर बोर्ड की मंजूरी


इंदिरा हत्याकांड पर आधारित फिल्म को सेंसर बोर्ड की मंजूरी
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
Jamshedpur: देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या और उसके बाद की घटनाओं पर आधारित फिल्म ’31 अक्टूबर’ के निर्माता ने कहा है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की सुधार समिति ने चार महीने के इंतजार और नौ बड़े कट्स के बाद फिल्म को मंजूरी दे दी है. हैरी सचदेव द्वारा लिखित और निर्मित फिल्म में सोहा अली खान और वीर दास हैं.
सचदेव ने कहा, “इसमें समय लगा, लेकिन हम सेंसर बोर्ड को वे सीन रखने के लिए राजी करने में कामयाब रहे, जो कहानी की सच्चाई के लिए जरूरी हैं.”
निर्माता ने कहा, “मैंने नौ बड़े कट्स किए हैं. सेंसर ने जोर देकर कहा था कि कुछ संवाद और सीन खास समुदाय को भड़का सकते हैं, इसलिए उन्हें कम करना जरूरी है.”
उन्होंने कहा, “सुधार समिति ने हमसे कई बार फिल्म जमा करवाई और जिन दृश्यों से उन्हें ऐतराज था, उन्हें कटवाया.”
फिल्म का निर्देशन शिवाजी लोटन पाटील ने किया है.

No comments:

Post a Comment