रिलीज से पहले ही 'मोहनजोदड़ो' ने की बड़ी रकम की कमाई!
रिलीज से पहले ही 'मोहनजोदड़ो' ने की बड़ी रकम की कमाई!
12 अगस्त को सुपरस्टार ऋतिक रोशन की
फिल्म 'मोहनजोदड़ो' और 'खिलाड़ी कुमार' अक्षय की फिल्म 'रुस्तम' रिलीज होने
जा रही है. दर्शकों को बॉक्स ऑफिस पर दो सुपरस्टार के बीच जबरदस्त टकराव
देखने को मिलेगा और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं.
लेकिन रिलीज से पहले ही ऋतिक के फैंस के
लिए आई है बेहद बड़ी खुशखबरी. दरअसल रिलीज से पहले ही 'मोहनजोदड़ो' ने
बड़ी रकम की कमाई कर ली है.
आपको बता दें कि निर्देशक आशुतोष
गोवारिकर की फिल्म 'मोहनजोदड़ो' की टीम बेहद खुश है क्योंकि फिल्म ने रिलीज
होने से पहले ही अपने सैटेलाइट राईट, संगीत और दूसरे अधिकारों के जरिए 60
करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
फिल्म की टीम से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "वे अपने निवेश के काफी बड़े हिस्से की कमाई कर चुके हैं." आगे जानें, फिल्म की लागत...
सूत्र के मुताबिक, प्रचार और विज्ञापन लागत मिलाकर फिल्म का कुल खर्च 115 करोड़ रुपये रहा है.
निर्माता बेहद खुश हैं कि वे पहले ही
सैटेलाइट राईट बेचकर 45 करोड़ रुपये और संगीत और अन्य अधिकार बेचकर बाकी 15
करोड़ रुपये कमा चुके हैं.
सूत्र ने कहा, "इसका मतलब यह है कि
निर्माताओं को फिल्म की लागत वसूलने के लिए भारत में केवल 45 करोड़ रुपये
और विदेशों से 15 करोड़ रुपये ही और कमाने की जरूरत है."
ऋतिक भी इसे लेकर बेहद खुश हैं.
उन्होंने एक बयान में कहा, "मैं खुश हूं कि फिल्म अपने निवेश के काफी बड़े
हिस्से की कमाई कर चुकी है और अब थियेटरों की कमाई से हमें केवल बाकी कमाई
करने की ही जरूरत है."
हाल ही में ऋतिक ने अक्षय की आने वाली
फिल्म रुस्तम का ट्रेलर देखने के बाद ट्वीट कर कहा था, ‘अक्षय कुमार आपको
बधाई’. रुस्तम का ट्रेलर अच्छा लगा. अच्छे विकल्प ही इंसान को बनाते हैं.
मुझे यकीन है कि आप सहमत हैं ट्विंकल खन्ना.’
आशुतोष गोवारीकर की तरफ से लिखित,
निर्मित और निर्देशित फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ सिंधु घाटी सभ्यता की पृष्ठभूमि
पर बनी है. ‘मोहनजोदड़ो’ 12 अगस्त को रिलीज होगी.
No comments:
Post a Comment