'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 2,000 एपिसोड पूरे, लिम्का बुक रिकॉर्ड में दर्ज
Jamshedpur:
सब टीवी के सबसे पसंदीदा सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा’ ने 2,000 एपिसोड
पूरा करने का कीर्तिमान हासिल किया है. सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’
देश में न केवल सबसे लंबे समय तक चलने वाला सीरियल है बल्कि इस सीरियल ने
सबसे ज्यादा एपिसोड भी पूरे किए हैं.
सब टीवी के इस सीरियल ने हाल ही में
लिम्का बुक रिकॉर्ड में ‘सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीरियल’ का रिकॉर्ड
अपने नाम दर्ज करया है. सीरियल के निर्माताओं ने इसे लेकर खुशी जताई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीरियल के निर्माता खुशी जताते
हुए बताते हैं कि उनके लिए ये काफी गर्व की बात है कि भारतीय टीवी पर इस
सीरियल ने इतनी लंबी यात्रा तय की है.
आपको बता दें कि सीरियल ‘तारक मेहता का
उल्टा चश्मा’ गुजराती में लिखे जाने वाले स्तंभ ‘दुनिया ने उंधा चश्मा’ पर
आधारित है. जिसे पत्रकार और स्तंभकार तारक मेहता एक गुजराती साप्ताहिक
पत्रिका में लिखते हैं.
No comments:
Post a Comment