जानें, चार दिन में तापसी-अक्षय की फिल्म 'नाम शबाना' ने की है कितनी कमाई?
Jamshedpur:
अक्षय कुमार, तापसी पन्नू और मनोज बाजपेयी, की फिल्म ‘नाम शबाना’ 4 दिन
में 21.30 करोड़ रुपये अपनी झोली में भर चुकी है. पहले दिन इस फिल्म को
5.12 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली. दूसरे दिन यानि शनिवार को इस फिल्म ने
6.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म ने तीसरे और चौथे दिन क्रमश:
7.27 करोड़ और 2.54 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह से ‘नाम शबाना’
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन में 21.30 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
इस फिल्म में अनुपम खेर और डैनी
डेंजोंगप्पा ने भी अभिनय किया हैं. शिवम नायर की तरफ से निर्देशित फिल्म
देशभर के 2100 सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज की गई थी. फिल्म ‘नाम
शबाना’ तापसी पन्नू के किरदार पर केंद्रित है. यह 2015 में आई सफल फिल्म
‘बेबी’ के एक किरदार को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिसमें तापसी अंडरकवर
एजेंट की भूमिका में थीं.
तापसी ने ‘नाम शबाना’ के अच्छे बिजनेस के
लिए दर्शकों का आभार जताया है. यह बॉलीवुड में उनकी चौथी फिल्म है. इससे
पहले वह ‘चश्मे बद्दूर’, ‘बेबी’ और ‘पिंक’ में काम कर चुकी हैं.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-
No comments:
Post a Comment