अब WWE की रिंग में नहीं दिखेगा 'द अंडरटेकर' का जलवा!
रेसलिंग की दुनिया में द अंडरटेकर के
नाम से मशहूर मार्क विलियम कैलावे ने WWE को अलविदा कहने का एलान किया है.
रेसलमैनिया 33 में खेला गया मैच अंडरटेकर का WWE में खेला गया आखिरी मैच
था. आज हम आपको अंडरटेकर की कमाई और उनके करियर के बारे में अहम बातें
बताने जा रहे हैं. आगे की स्लाइड्स में जानें की अंडरटेकर का रेसलिंग की
दुनिया में सफर कब शुरू हुआ.
अंडरटेकर उर्फ कैलावे का जन्म 24 मार्च
1965 को हुआ. रेसलिंग की दुनिया में अंडरटेकर ने पहला कदम साल 1990 में रखा
था. उस समय WWE का नाम WWF हुआ करता था.
अंडरटेकर WWE के इतिहास के वो खास प्लेयर हैं जिन्होंने रेसलमेनिया इवेंट में लगातार 21 मैच जीते हैं.
फोर्ब्स के आकड़ों के मुताबिक अंडरटेकर की सलाना कमाई 17 मिलियन डॉलर यानी 110 करोड़ रुपए है.
अंडरटेकर 3 बार WWE में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीतने वाले शख्स रहे हैं.
No comments:
Post a Comment