जानें- कितने साल की हैं ये मशहूर टीवी अभिनेत्रियां
सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' की एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी 31 साल की हैं. दिव्यांका जन्म 14 दिसंबर, 1984 को भोपाल में हुआ था.
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की
'अक्षरा' यानि कि हीना खान 28 साल की हैं. हीना का जन्म 2 अक्टूबर, 1987 को
श्रीनगर में हुआ था.
दीपिका सिंह, सीरियल 'दिया और बाती हम' की 'संध्या' 26 साल की हैं और इनका जन्म दिल्ली में 26 जुलाई, 1989 को हुआ था.
सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' की दूसरी लीड
फीमेल किरदार 'शगुन' यानि की अनीता हस्सनंदिनी 36 साल की हैं. अंनिता का
जन्म 14 अप्रैल, 1980 को मुंबई में हुआ था.
मदिराक्षी मुण्डल यानि सीरियल 'सिया के राम' की सीता 21 साल की हैं. मदिराक्षी का जन्म 1 जुलाई, 1995 को हूआ.
सीरियल 'दहलीज' की 'स्वाधीनता' यानि की त्रिधा चौधरी 26 साल की हैं. त्रिधा का जन्म 22 नवंबर, 1989 को कोलकाता में हूआ था.
सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की 'गोपी' यानि देवोलीना भट्टाचार्या 25 साल की हैं.
सीरियल 'मेरे अंगने में' की 'रिया' यानि की एकता कौल 26 साल की हैं. इनका 16 मई, 1990 को जम्मू और कश्मीर में हुआ था.
लवली कौर सासन 25 साल की हैं. इनका जन्म जम्मू और कश्मीर के पंजाबी परिवार में 16 जुलाई , 1990 को हूआ था.
No comments:
Post a Comment