जानें: धोनी की बायोपिक में कौन निभा रहा है उनके करीबियों का किरदार
एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी का ट्रेलर
यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा जा चुका है. फिल्म में धोनी का किरदार निभा
रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत. एक नजर डालते है उन किरदारों पर जिन्होने
फिल्म में धोनी से जुड़े लोगों का किरदार निभाया है, देखिए कौन बना है
युवराज तो कौन बनी है फिल्म में धोनी की एक्स गर्लफ्रेंड
फगली फेम काइरा आडवाणी निभा रही है धोनी की पत्नी यानी साक्षी रावत धोनी का किरदार
अलग-अलग किरदार में लोहा मनवा चूके अनुपम खेर बने है धोनी के पिता, पान सिंह की भूमिका निभाएंगे
धोनी की बहन जयंती बनी है तेरे नाम फेम नीरजारा यानी भूमिका चावला
दिशा पटानी दिखेंगी धोनी की एक्स गर्लफ्रेंड प्रियंका झा के रोल में
गौती या गौतम गुलाटी इस फिल्म में जैक यानी जहीर खान की तरह इन स्विंग और आउट स्विंग करते नजर आएंगे
धोनी के सबसे करीबी माने जाने वाले क्रिकेटर सुरेश रैना का किरदार निभा रहे है साउथ के सुपरस्टार राम चरण
क्या फिल्म में भी लगेगें एक ओवर में 6 छक्कें. इसका तो पता नहीं पर फिल्म में युवराज जरुर है जो बने है हैरी टैंगरी
No comments:
Post a Comment