बोल्ड होता जा रहा टीवी का छोटा पर्दा!
पर्दे पर किसिंग सींस की होड़ में टीवी
का छोटा पर्दा अब बड़े पर्दे से कम नहीं रहा. टीवी का छोटा पर्दा भी बड़े
पर्दे की तरह बोल्डनेस से स्क्रीन की सारी हदें तोड़ता नजर आ रहा है. अनिल
कपूर की टीवी सीरीज '24' के सीजन 2 में अनिल कपूर अपनी बेटी से भी कम उम्र
की सुरवीन चावला के साथ किसिंग सीन देते हुए नजर आएंगे.
सीरियल 'एक था राजा एक थी रानी' की लीड जोड़ी ने हाल ही में किसिंग सीन का शॉट दिया था.
आपको बता दें कि टीवी स्क्रीन पर इस तरह
की इंटीमेसी को पहले भी दिखाया जा चुका है. सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं'
में राम कपूर और साक्षी तनवर के बीच में भी ऐसा ही इंटीमेट सीन टीवी के
पर्दे पर दिखाया गया था.
एंड टीवी के सीरियल 'ये कहां आ गए हम'
में एक्टर करन कुन्द्रा और सान्वी तलवार के बीच में किसिंग सीन्स को टीवी
के पर्दे पर दिखाया गया था.
टीवी सीरियल 'जाना ना दिल से दूर' में शिवानी सुर्वे और विक्रम सिंह चौहान के बीच में एक इंटीमेट सीन दिखाए गए थे.
No comments:
Post a Comment