लद्दाख में गर्लफ्रेंड लूलिया के साथ दलाई लामा से मिले सलमान
लद्दाख में गर्लफ्रेंड लूलिया के साथ दलाई लामा से मिले सलमान
'सुल्तान' की जबरजस्त कामयाबी के बाद सलमान अपनी अगली
फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग लेह लद्दाख में कर रहे हैं. फिल्म
'ट्यूबलाइट' में सलमान के साथ एक चाइनीज हिरोइन भी नजर आएंगी.
हाल ही में दबंग खआन अपने व्यस्त शूटिंग शड्यूल
से समय निकालकर तिब्बत के धर्म गुरू दलाई लामा से मिलने पहुंचे. ना सिर्फ
सलमान बल्कि सलमान के साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वांतूर ने भी दलाई
लामा से मुलाकात की.
प्रदेश१८ की ख़बरें अपने न्यूज़फीड में पढ़ने के लिए पेज like करे
Photo Courtesy- IBN Live
सोशल मीडिया पर सलमान संग दलाई लामा की इस मुलाकात की
तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में दलाई लामा और सलमान खूब
खिलखिलाते नजर आ रहे हैं.
कबीर खान के डायरेक्शन में बन रही फिल्म
'ट्यूबलाइट' की शूटिंग लद्दाख में चल रही है और सलमान खान के साथ उनकी
गर्लफ्रेंड लूलिया लद्दाख में मौजूद हैं. सूत्रों की मानं तो सेट पर हर दिन
सलमान कुछ न कुछ सरप्राइजिंग कर रहे हैं.
खबर है कि सलमान लद्दाख में दलाई लामा से मिले
और उनके साथ लूलिया भी मौजूद थीं. गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से सलमान
और लूलिया की शादी की खबरें आ रही हैं. लूलिया अक्सर सलमान के साथ देखी जा
रही हैं.
No comments:
Post a Comment