इस शादी में दिखा बच्चन परिवार का रॉयल अवतार, देखें तस्वीरें...
    
अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अभिषेक 
बच्चन बिजनेसमैन अभिजीत रंजन की बेटी की शादी में पहुंचे. अभिजीत रंजन की 
बेटी अनुष्का रंजन की शादी अबू धाबी में थी. इस शादी में पूरा बच्चन परिवार
 अपने रॉयल अंदाज में नजर आया. आगे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें... 
    
 आपको बता दें कि रंजन परिवार और बच्चन परिवार में काफी करीबी का रिश्ता है और अनु्ष्का, अभिषेक बच्चन को अपना भाई मानती है. 
    
 अभिषेक बच्चन ने भी अपनी बहन के सेलिब्रेशन नें कोई कसर नहीं रहने दी और बड़े भाई की भूमिका निभाते हुए दिखे. 
    
 हालांकि, ऐश्वर्या राय कुछ दिनों पहले हुए अपने पिता के देहांत के चलते इस शादी में नहीं पहुंची. 
    
इस शादी की सभी तस्वीरों को अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.(All Pictures Credit-Instagram) 
No comments:
Post a Comment