रूबीना दिलाइक की ऑन-स्क्रीन बहन रोशनी सहोटा का भी दिखा बोल्ड अवतार
कलर्स टीवी की एक्ट्रेस और 'शक्ति -
अस्तित्व के एहसास की' की 'सौम्या' यानि रुबीना दिलाइक ने अपनी बिकनी की
तस्वीरों को कई बार पोस्ट किया है, लेकिन स्क्रीन पर उनकी बहन का किरदार
निभाने वाली रोशनी साहोटा ने पहली बार अपने इस बोल्ड अंदाज का मुजाहिरा
किया है.
रोशनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खूबसूरत और सेक्सी तस्वीर पोस्ट किया है.
कई लोग सोच रहे थे कि एक्ट्रेस अपने
को-स्टार रुबीना दिलाइक की कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन स्पॉटबॉय
से बात करते हुए रोशनी ने कहा, "मुझे नहीं पता है कि आप मुझसे यह क्यों पूछ
रहे हैं मैंने एक कमेंट पढ़ा जहां कोई लिख रहा है, मैं अपने को-स्टार
रुबीना दिलाइक को कॉपी करने की कोशिश कर रही हूं लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.
मुझे इस तरह की बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करने की इच्छा हुई तो मैंने मैंने
किया. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं किसी को कॉपी कर रही हूं."
एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वह अपने बॉडी का मुजाहिरा सबके सामने करने से नहीं कतराती.
अब रोशनी ने एक सेक्सी और बोल्ड
फोटोशूट करने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा, "मैं अपने शो से दो-चार दिन
के ब्रेक का इंतज़ार कर रही हूं, ताकि मुझे फोटोशूट के लिए कुछ समय मिल
सके."
रोशनी 'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' में सुरभि की भूमिका निभाती हैं और ज्यादातर सीरियल में साड़ी या सलवार सूट में दिखती हैं.
No comments:
Post a Comment