लॉस एंजेलेस की इस साइट ने बनया प्रियंका चोपड़ा को विश्व की दूसरी सबसे खूबसूरत महिला
हमारी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की
सफलता में अब एक और पंख लग गए हैं क्योंकि उन्हें दुनिया में दूसरी सबसे
खूबसूरत महिला चुना गया है.
लॉस एंजेलिस की एक सोशल मीडिया नेटवर्क 'बॉज़नेट' की तरफ से किए गए एक सर्वे में पॉप सनसनी बेयोंसे ने प्रियंका को पीछे छोड़ा है.
और हम पूरी तरह से इस सेलेक्शन से सहमत हैं!
'बर्फी' की एक्ट्रेस एंजेलीना जोली,
एम्मा स्टोन और हिलेरी क्लिंटन सहित बाकी अलग-अलग क्षेत्र की सुंदर महिलाओं
के पीछे छोड़ दिया है.
34 साल की एक्ट्रेस ने अपनी खुशी को ट्विटर पर जाहिर किया.
प्रियंका हॉलीवुड में पहले ही कदम रख चुकी हैं. वह इन दिनों अपने हॉलीवुड के प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं.
टीवी सीरीज 'क्वांटिको' में भूमिका निभाने के बाद प्रियंका वेस्ट की ऑडियंस में लोकप्रिय हो गई हैं.
प्रियंका अब 'बेवाच' के साथ अपनी हॉलीवुड में शुरुआत करने के लिए तैयार ह
No comments:
Post a Comment