Pages

Tuesday, 2 August 2016

बाहरी व्यक्ति जैसा कभी महसूस नहीं हुआ: जैकलीन

बाहरी व्यक्ति जैसा कभी महसूस नहीं हुआ: जैकलीन


बाहरी व्यक्ति जैसा कभी महसूस नहीं हुआ: जैकलीन
Jamshedpur: साल 2009 में फिल्म ‘अलादीन’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ने कहा कि हिंदी फिल्म उद्योग में उनका स्वागत ‘बेहद गर्मजोशी’ के साथ हुआ था और यहां उन्हें कभी भी बाहरी व्यक्ति जैसा महसूस नहीं हुआ. जैकलीन का संबंध श्रीलंका से है.
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें बाहरी व्यक्ति जैसी महसूस होता है, जैकलीन ने मुंबई से फोन पर कहा, “सच में, आश्चर्यजनक रूप से, मुझे कभी भी बाहरी व्यक्ति जैसा महसूस नहीं हुआ क्योंकि यहां गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत हुआ. मुझे कभी भी बाहरी व्यक्ति जैसा महसूस नहीं हुआ.”
जैकलीन (30) ने बताया कि शुरुआत में उन्हें भाषा संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. साल 2006 में मिस यूनिवर्स श्रीलंका का ताज पहन चुकीं अभिनेत्री ने कहा, “शुरुआत में, मुझे भाषा की परेशानी हुई थी. लेकिन, साथ काम करने वाले लोग काफी मददगार थे और उन्होंने इसे बहुत अच्छी तरह समझा.”
बॉलीवुड में अपने सात साल के करियर में जैकलीन, सलमान खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर जैसे सितारों के साथ काम कर चुकीं हैं.
वर्तमान में टेलीविजन चैनल कलर्स के ‘झलक दिखला जा’ के नौवे सत्र में जैकलीन निर्णायक मंडल की सदस्य हैं. उन्होंने बताया, “मैं कई अद्भुत लोगों से मिली, जिन्होंने इस यात्रा में मेरी मदद की. उनके बिना कुछ भी होना संभव नहीं था.”

No comments:

Post a Comment